सड़क पर कार छोड़कर पैदल ही चले गए लोग, बेंगलुरु में टेक कर्मचारियों ने क्यों उठाया ये कदम?

Bengaluru Heavy Jam: अक्सर बड़े शहरों में सड़क पर लगने वाले लंबे जाम से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। टेक हब बेंगलुरु में भी सुबह-शाम लंबा जाम लग जाता है। ऊपर से बारिश से स्थिति और खराब हो जाती है। इन्हीं दिक्कतों की वजह से बेंगलुरु में एक अजब नजारा देखने को मिला।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटोज 

दरअसल, सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि भारी बारिश और ट्रैफिक की वजह से लंबा जाम लग जाता है। इसके बाद टेक कर्मचारियों को अपने व्हीकल सड़क पर ही छोड़कर पैदल ही घर जाना पड़ा।

—विज्ञापन—

टूट गया सब्र का बांध 

दरअसल, बुधवार शाम को शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश और जलभराव हुआ था। इस वजह से बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी फ्लाईओवर का एक तरफ का रास्ता बंद कर दिया। एक तरफ का रास्ता बंद होने की वजह से भारी जाम लग गया। बताया जा रहा है कि करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक लोग जाम में फंसे रहे। आखिरकार जब उनके सब्र का बांध टूट गया, तो वे अपनी कार छोड़कर पैदल ही घर के लिए रवाना हो गए। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने बेंगलुरू के ट्रैफिक की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें कारें और अन्य वाहन कतार में खड़े दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: चेन्नई में ‘ब्रेकिंग बैड’: एक गोल्ड मेडलिस्ट, 7 कैमिस्ट्री स्टूडेंट्स और नशीली दवा का कारोबार, ड्रग सिंडीकेट का ऐसे हुआ भंड़ाफोड़

यूजर्स ने दिए रिएक्शन 

इस तरह के जाम ने मेट्रो सिटीज में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ा दी है। एक यूजर ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी हो तो ऐसी सिचुएशन में बचने की कोई संभावना नहीं होगी। एक यूजर ने लिखा- इलेक्ट्रॉनिकसिटी फ्लाईओवर पर पिछले 1.5 घंटे से पूरी तरह जाम लगा हुआ है। मैं अब अपने घर पहुंच गया हूं। दरअसल, ये रास्ता बेंगलुरु की लाइफलाइन भी कहा जाता है क्योंकि इसे कई जगहों का मुख्यमार्ग भी माना जाता है। बता दें कि हाल ही में बेंगलुरु में भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से जान-माल का नुकसान हुआ है। एक इमारत ढहने से 5 लोगों की मौत भी हो गई थी।

ये भी पढ़ें: ‘मौत के अलावा कोई बहाना नहीं चलेगा…’, कर्मचारी का हो गया रोड एक्सीडेंट, बॉस का मैसेज देख भड़क गए लोग

Current Version

Oct 24, 2024 20:44

Written By

Pushpendra Sharma

Read More at hindi.news24online.com