Multibagger stock: ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड (Olectra Greentech) एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी ने हाल ही में FY25 की सितंबर तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। आज 24 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों में 0.24 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1649.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 13,539 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 2222 रुपये है, जिसका मतलब है कि यह शेयर अपने हाई से करीब 26 फीसदी नीचे है।
कैसे रहे Olectra Greentech के तिमाही नतीजे
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 156.4 फीसदी बढ़कर 47.7 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 70.5% बढ़कर 523.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 307.2 करोड़ रुपये था।
ऑपरेटिंग के मोर्चे पर, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का ऑपरेटिंग मुनाफा (EBITDA) दूसरी तिमाही में 81.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 40.6 करोड़ रुपये रही थी। वहीं EBITDA मार्जिन इस दौरान 15.5% रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 13.2% था।
Olectra Greentech का टेक्निकल और ब्रोकरेज की राय
टेक्निकल की बात करें तो स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 47.2 पर है, जो संकेत देता है कि स्टॉक न तो ओवरसोल्ड और न ही ओवरबॉट जोन में। स्टॉक 5 डे, 10 डे, 20 डे, 30 डे, 50 डे, 100 डे और 200 डे के मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है।
ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने 2200 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ शेयर पर खरीद की सलाह दी है। इसके अलावा, एसबीआई सिक्योरिटीज इस शेयर पर शॉर्ट टर्म में 1972.3 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ तेजी का अनुमान लगा रही है। ब्रोकरेज ने इस मिडकैप शेयर को 1697-1732.2 रुपये की रेंज में खरीदने का सुझाव दिया है।
Olectra Greentech के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले कुछ समय से ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर दबाव में हैं और इसमें पिछले 6 महीने में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले एक साल में इसने 52 परसेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 साल में इसके निवेशकों को 822 फीसदी का रिटर्न मिला है।
लॉन्ग टर्म की बात करें तो अक्टूबर 2014 में कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 11.05 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 1,654.95 रुपये हो गई है। यानी 10 साल में स्टॉक ने 14875 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है। इस अवधि में निवेशकों का पैसा करीब 150 गुना बढ़ गया।
Olectra Greentech का कारोबार
Olectra Greentech ने साल 2000 में कारोबार शुरू किया था और इसने 2015 में इलेक्ट्रिक बसें लॉन्च कर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। इसके अलावा कंपनी अब देश में पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में इस्तेमाल होने वाले सिलिकॉन रबर और कंपोजिट इंसुलेटर्स की सबसे बड़ी निर्माता भी बन गई है।
कंपनी ने फाइनेंशियल मोर्च पर शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके तहत ऑपरेटिंग प्रॉफिट-टू-इंटरेस्ट अनुपात 7.25 गुना है। यह पिछले पांच तिमाहियों में सबसे ऊंचा स्तर है। इस अनुपात में सुधार यह दिखाता है कि कंपनी ब्याज भुगतान को प्रभावी ढंग से संभालने में सक्षम हो रही है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com