Tecno Camon 40 सीरीज के कुछ मॉडल्स को IMEI डेटाबेस में देखा गया है। लिस्टिंग में तीन मॉडल नेम्स का पता चलता है, जिनमें Tecno Camon 40, Camon 40 Pro 5G और इसी Pro वर्जन का एक 4G वेरिएंट शामिल हैं। लिस्टिंग में Camon 40 Pro 5G का मॉडल नंबर “CM8”, 40 Pro 4G का मॉडल नंबर “CM6” और Camon 40 का मॉडल नंबर “CM5” है। लिस्टिंग को सबसे पहले गिज्मोचाइना द्वारा देखा गया था।
हालांकि, लिस्टिंग इन अपमकिंग Tecno मॉडल्स के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं देती है। अभी तक Tecno ने अभी अपनी अपकमिग Camon सीरीज मॉडल्स के बारे में किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है और न ही इन्हें लेकर किसी प्रकार के लीक्स सामने आए हैं। लेकिन IMEI डेटाबेस में इन नामों का देखा जाना कहीं न कहीं इनके डेवलपमेंट की ओर इशारा जरूर है।
यदि असल में Tecno Camon 40 सीरीज पर काम कर रही है, तो यह मौजूदा Tecno Camon 30 सीरीज के सक्सेसर होंगे। मौजूदा सीरीज में शामिल Camon 30 Pro 5G की कुछ खासियतों में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट, 12GB रैमस, 512GB तक स्टोरेज और 70W सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी शामिल हैं। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 50-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है।
वहीं, Camon 30 5G 120Hz FHD+ डिस्प्ले, 6nm Dimensity 7020 चिप, 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप, 50-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 70W चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी से लैस आता है। वहीं, Camon 30 4G में MediaTek Helio G99 Ultimate चिपसेट को छोड़ अन्य सभी स्पेसिफिकेशन्स 5G मॉडल के समान हैं।
Read More at hindi.gadgets360.com