jaipur news muhana police station area jewelers robbed police searching miscreants

Jaipur Loot News: जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र में बुधवार (23 अक्टूबर) की रात को अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी से मारपीट कर कथित तौर पर सवा करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) ललित किशोर शर्मा ने बताया कि व्यापारी रामकरण प्रजापति जब अपनी दुकान बंद कर कार से घर लौट रहे थे, उसी दौरान एक अन्य कार में आये कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके वाहन को रोककर उनके साथ मारपीट की तथा बैग में रखे सोने चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गये.

लोहे की रॉड और डंडों से कर दिया हमला 
उन्होंने बताया कि कार में आये बदमाशों ने व्यापारी की दुकान से करीब 400 मीटर आगे सुनसान जगह पर उनकी कार को रोका और उस पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया. व्यापारी रामकरण ने कार से उतर कर अपनी जान बचाई. उन्होंने बताया कि इस दौरान बदमाश व्यापारी की कार में रखा बैग लेकर फरार हो गए.

तलाश के लिए आधा दर्जन टीम गठित
मुहाना थानाधिकारी मदन कड़वासरा के नेतृत्व में बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की आधा दर्जन टीम गठित की गई हैं. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है.

घायल ज्वेलर्स का बेटा मौके पर पहुंचा
वारदात के समय ज्वेलर्स का बेटा भी बाइक से पीछे-पीछे आ रहा था. हालांकि वह कुछ दूरी पर ही था और वारदात के बाद जब वह मौके पर पहुंचा, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के अनुसार मुहाना थानाधिकारी मदन कड़वासरा के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया है, जो घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं. इसके अलावा, ऐसी घटनाओं में लिप्त गैंग के बदमाशों के मूवमेंट्स की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान उप-चुनाव: मायावती की पार्टी BSP ने किया बड़ा ऐलान, कांग्रेस-बीजेपी को मिली राहत

Read More at www.abplive.com