Rani Rampal Announces Retirement Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल ने संन्यास का एलान कर दिया है. उन्होंने 16 साल तक भारतीय हॉकी को अपनी सेवाएं दीं और महिला हॉकी के महान खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करवाया. रानी ने भारत के लिए कुल 254 मैच खेले, जिनमें उनके नाम 120 गोल हैं. बताते चलें कि 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में उनकी की कप्तानी में भारत की महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल तक की राह तय की थी.
पीटीआई अनुसार रानी रामपाल ने अपनी रिटायरमेंट पर कहा, “यह शानदार सफर रहा है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने लंबे समय तक भारत के लिए खेल पाउंगी. मैंने बचपन से ही बहुत गरीबी देखी है, लेकिन ध्यान हमेशा कुछ बड़ा करने पर था. मैं हमेशा देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती थी.”
महज 14 साल की उम्र में किया डेब्यू
रानी रामपाल अभी केवल 29 वर्ष की हैं और उन्होंने साल 2008 में महज 14 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू कर लिया था. वो हरियाणा के शाहबाद मरकंडा क्षेत्र से आती हैं और उनके पिता सामान से लदी गाड़ी खींचने का काम किया करते थे. गरीबी से होते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान बनने तक का उनका सफर प्रेरणादायक रहा है. रानी को आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2023 की शुरुआत में खेलते देखा गया था. दरअसल उस समय कोच रहे जैनेके शॉपमैन ने रानी को टीम से बाहर कर दिया, जिसके लिए उन्हें कोई कारण भी नहीं बताया गया था.
भारतीय टीम से बाहर होने के बाद रानी ने कोचिंग पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. वो पिछले साल सब-जूनियर महिला नेशनल टीम की कोच रही थीं. वो फिलहाल हॉकी इंडिया लीग में कोच के तौर पर काम कर रही हैं, जहां वो सूरमा हॉकी क्लब के कोचिंग स्टाफ की सदस्य हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ Pune Test: भारत के एक ही शहर के दो गेंदबाजों ने झटके 10 विकेट, पुणे टेस्ट में हुआ गजब कारनामा
Read More at www.abplive.com