रॉबर्ट वाड्रा के पोर्टफोलियो में हैं ये मल्टीबैगर रेलवे PSU स्टॉक्स, एक साल में दिया है 192% तक रिटर्न Priyanka Gandhi Waynad Affidavit: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केरल की वायनाड सीट से अपना नामंकन दाखिल किया है. प्रियंका गांधी के एफिडेविट के मुताबिक उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के पोर्टफोलियो में कुल 18 कंपनियां शामिल हैं. एप में देखें

Priyanka Gandhi Waynad Affidavit: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से अक्सर सरकारी कंपनियों की आलोचना की जाती है, लेकिन निवेश के लिए उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की पहली पसंद पीएसयू शेयर ही हैं. केरल के वायनाड में लोकसभा के लिए उपचुनाव लड़ रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा दिए गए हलफनामे के मुताबिक, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने शेयर बाजार में भी निवेश किया हुआ है और उनके पोर्टफोलियो में कुल 18 कंपनियां शामिल हैं, जिसमें से 6 कंपनियां सरकारी क्षेत्र की हैं.

Priyanka Gandhi Waynad Affidavit: 19.08 लाख रुपए सरकारी शेयरों में किए निवेश

प्रियंका गांधी द्वारा एफिडेविट में दी गई जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेत्री के पति रॉबर्ट वाड्रा के कुल स्टॉक पोर्टफोलियो की वैल्यू 18 अक्टूबर तक 65,72,012 रुपये है. इसमें से 19,08,875 रुपये सरकारी शेयरों में निवेशित हैं. उनके पोर्टफोलियो में शामिल पीएसयू में रेलवे और खनन क्षेत्र की कंपनियां हैं. रॉबर्ट वाड्रा के पास रेलवे पीएसयू इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के 1,000 शेयर हैं और इनकी वैल्यू 2,21,800 रुपये है. उनके पास नेशनल एलुमिनियम के 2,000 और एनएमडीसी के 1,000 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू क्रमश: 4,64,000 रुपये और 2,31,450 रुपये है.

Priyanka Gandhi Waynad Affidavit: राइट्स लिमिटेड, RVNL के 1000-1000 शेयर

रॉबर्ट वाड्रा के पास रेल विकास निगम लिमिटेड और राइट्स लिमिटेड के 1,000-1,000 शेयर हैं. इनकी वैल्यू क्रमश: 4,77,200 रुपये और 3,02,800 रुपये है. वायनाड से कांग्रेस की प्रत्याशी के पति के पास रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के 500 शेयर हैं. इसकी वैल्यू 2,11,625 रुपये है. इसके अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा ने उषा मार्टिन, इन्फोसिस, एनआईआईटी, टाटा पावर, स्पाइसजेट, पीसी ज्वेलर्स और फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों में भी निवेश किया हुआ है.

Priyanka Gandhi Waynad Affidavit: म्यूचुअल फंड में किया निवेश, वैल्यू 2 करोड़ 24 लाख

चुनावी हलफनामे के मुताबिक, रॉबर्ट वाड्रा ने म्यूचुअल फंड में भी निवेश किया हुआ है, जिसकी वैल्यू 2 करोड़ 24 लाख है. इसके अलावा उनके पीपीएफ खाता में 17 लाख रुपये जमा है. प्रियंका गांधी ने सोने और चांदी में भी निवेश किया हुआ है. उनके पास 59.83 किलो के चांदी से बनी चीजें हैं, जिसकी वैल्यू 29.55 लाख रुपये और 4.41 किलो की ज्वेलरी है, जिसमें 2.5 किलो सोने से बनी चीजें शामिल हैं और इनकी कीमत 1.15 करोड़ रुपये है. इसके अतिरिक्त उनके पास शिमला में घर और गाड़ी भी है.

आपको बता दें कि रेलवे विकास निगम लिमिटेड के शेयर ने एक साल में 192.42%, राइट्स के शेयर ने एक साल में 26.91%, इरकॉन के शेयर ने एक साल में 48.24% का रिटर्न दिया है. रेलटेल के शेयर ने एक साल में 96.02% रिटर्न दिया है.

Read More at www.zeebiz.com