Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में सितंबर तिमाही में एक और शेयर शामिल हुआ है। स्टार निवेशकों के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं कि उन्होंने क्या खरीदा और क्या बेचा। कंपनियों को हर तिमाही एक फीसदी से अधिक होल्डिंग वाले शेयरहोल्डर्स के नाम का खुलासा करती हैं और इससे ही सामने आता है कि तिमाही के दौरान किन निवेशकों ने शेयर खरीदे और बेचे। ऐसे ही खुलासे में सामने आया है कि बाजार स्टाईल रिटेल में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी है। हालांकि खास बात ये है कि उनके पोर्टफोलियो में यह स्टॉक पहले से ही था लेकिन पोर्टफोलियो में अब दिख रहा है क्योंकि यह लिस्ट ही सितंबर तिमाही में हुआ है। इसके आईपीओ के तहत रेखा झुनझुनवाला ने अपने शेयर बेचे थे और अब जो बची हुई होल्डिंग है, वह इसे सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में दिख रही है।
Baazar Style Retail में Rekha Jhunjhunwala की कितनी हिस्सेदारी?
बाजार स्टाइल रिटेल के आईपीओ ड्राफ्ट के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला के पास इसके 54,46,240 शेयर थे। इसमें से आधे शेयर उन्होंने ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए बेच दिए और अब उनके पास इसके 27,23,120 शेयर हैं जो कंपनी की 3.65 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। बाजार स्टाईल रिटेल के बाकी शेयरहोल्डर्स की बात करें तो इसमें बंधन स्मॉल कैप फंड और एचएसबीसी फ्लेक्सी कैप फंड समेत 9 म्यूचुअल फंडों की 6.68 फीसदी और 3 इंश्योरेंस कंपनियों की 1.03 फीसदी हिस्सेदारी है।
कैसा रहा शेयरों का परफॉरमेंस?
बाजार स्टाईल रिटेल के ₹834.68 करोड़ के आईपीओ के तहत 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले ₹148.00 करोड़ रुपये के 38,04,627 शेयर जारी हुए हैं। ये शेयर 389 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। 6 सितंबर को लिस्टिंग के दिन इसकी फ्लैट एंट्री हुई थी और फिर BSE पर 430.95 रुपये का हाई बनाकर 399.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। फिलहाल 330 रुपये के भाव पर है यानी कि आईपीओ निवेशक 15.17 फीसदी घाटे में हैं। पिछले महीने 6 सितंबर 2024 को यह 430.95 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 23 अक्टूबर 2024 को 324.50 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर था।
HUL Shares: तिमाही नतीजे के बाद शेयर धड़ाम, 7% की भारी गिरावट, बेचने का संकेत या खरीदारी का मौका?
Escorts Kubota Shares: इस ऐलान पर सहमे निवेशक, भारी बिकवाली से 9% टूट गए शेयर
Read More at hindi.moneycontrol.com