Maharashtra election 2024 shivsena ubt leader aadtiya thackeray files nomination from worli

Maharashtra Election 2024: उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने वर्ली सीट से बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन दाखिल करने के बाद आदित्य ने कहा कि ”जनता के आशीर्वाद और मेरी पार्टी के प्रेम से मैंने आज नामांकन दाखिल किया है. यही उम्मीद है कि महाराष्ट्र में एमवीए जीते.” उन्होंने बुधवार को इससे पहले वर्ली में नामांकन रैली भी निकाली. 

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में आदित्य ठाकरे ने कहा, ”मुझे पूरा भरोसा है कि लोग मुझे अपने प्यार और वोट से आशीर्वाद देंगे. हम महाराष्ट्र में सरकार बनाने वाले हैं, यह तय है. यह लोकतंत्र के लिए अच्छा है कि बहुत सारी पार्टियों को लड़ना चाहिए. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि MVA जीतेगी. हम महाराष्ट्र की अस्मिता की लड़ाई लड़ रहे हैं.”

महाराष्ट्र की लूट के खिलाफ लड़ रहे – आदित्य
आदित्य ठाकरे ने वर्ली में रैली करने को लेकर कहा, “यह लंबे समय से चली आ रही परंपरा है, हम अपना प्रचार यहीं से शुरू करते हैं. मैं नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं. लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमारे साथ हैं. हम लोगों के आशीर्वाद से ही आगे बढ़ेंगे. हमारा राज्य बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है. हम बेरोजगारी और महाराष्ट्र की लूट के खिलाफ लड़ रहे हैं.”

2019 में आदित्य का वर्ली सीट पर प्रदर्शन
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीट साझेदारी हो गई है. इसके तहत उद्धव ठाकरे की पार्टी 85 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने मंगलवार को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. पहली सूची में 65 प्रत्याशियों के नाम हैं. आदित्य ठाकरे ने 2019 में वर्ली से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. उन्होंने अविभाजित एनसीपी के सुरेश माने को हराया था. आदित्य को वर्ली से 89,248 वोट मिले थे जबकि उनके मुकाबले माने को काफी कम वोट मिले थे.

वर्ली सीट पर 1962 से लेकर अब तक के चुनाव में चार बार कांग्रेस, एक बार एनसीपी, एक बार सीपीआई और छह बार अविभाजित शिवसेना ने चुनाव जीता है. वर्ली सीट पर इस बार का चुनाव अलग होने जा रहा है क्योंकि अब शिवसेना का विभाजन हो गया है.

य़े भी पढे़ं- MVA की सीट शेयरिंग में बाकी है ट्विस्ट? उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने दिए बड़े संकेत

Read More at www.abplive.com