Bihar News: जहां दारू अनलिमिटेड…JDU पर आरजेडी की तरफ से बड़ा हमला

Bihar News: बिहार में जहरीली शराब से हो रही लोगों की मौत पर सियासत तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की तरफ से इसको लेकर लगातार हमले बोले जा रहे हैं। अब आरजेडी ने एक पोस्टर के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। आरजेडी ने कहा, जेडीयू का मतलब जहां दारू अनलिमिटेड…

पढ़ें :- जहरीली शराब से हुई मौत का मामला: चिराग पासवान बोले-जो भी लोग दोषी हैं किसी को बख्शा नहीं जाएगा

दरअसल, आरजेडी ने अपनी अधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट जारी किया है। इसमें लिखा हुआ है, 𝐉- जहां, 𝐃- दारू, 𝐔- अनलिमिटेड…इसके साथ ही आगे लिखा, Q- बिहार में शराबबंदी के बावजूद हर घर उपलब्ध शराब तथा जहरीली शराब से हो रही मौतों का ज़िम्मेवार कौन? A- नीतीश कुमार और JDU…

बता दें कि, बिहार में शराब बंदी के बाद भी अक्सर जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत की खबर आती रहती है। बीते दिनों भी कई लोगों की जहरीली शराब पीने से जान चली गयी थी। इसके बाद से ही आरजेडी की तरफ से लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

Read More at hindi.pardaphash.com