Sunil Dutt-Amitabh Bachchan News: महानायक अमिताभ बच्चन कई दशकों से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी आवाज के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी यूनिक आवाज को काफी पसंद किया जाता है. अमिताभ बच्चन कई एड में, फिल्मों में अपना वॉइस ओवर देते हैं, जो उसे खास बनाता है. हालांकि, क्या आपको पता है कि सुनील दत्त को अमिताभ बच्चन की आवाज बिल्कुल पसंद नहीं थी.
सुनील को पसंद नहीं थी अमिताभी की आवाज
सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में शीबा आकाशदीप ने सुनील दत्त और अमिताभ बच्चन को लेकर रिएक्ट किया. उन्होंने बताया कि सुनील दत्त को अमिताभ बच्चन की आवाज पसंद नहीं थी. सुनील दत्त ने 1971 में आई फिल्म रेशमा और शेरा में अमिताभ बच्चन को म्यूट रोल दिया था.
उन्होंने बताया- सुनील दत्त कहते थे एक हीरो आता था हमारे घर में और आके मेरे पैरों में बैठता था. हमको लगता था कैसी सी आवाज है इसकी, गूंजती हुई.
आगे एक्ट्रेस ने कहा- दत्त साहब ने मुझसे कहा था हमें इसकी आवाज पसंद नहीं है. इसीलिए सुनील दत्त ने अपनी फिल्म में अमिताभ बच्चन को म्यूट रोल दिया था.
लगातार काम कर रहे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो 70 के दशक में एंग्री यंग मैन के तौर पर उभरे. अमिताभ ने अपनी एक्टिंग, एक्शन और चार्म से सभी को कायल कर दिया था. वो लगातार काम कर रहे हैं. अमिताभ 82 साल की उम्र में भी रोज काम करते हैं. वो शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करते हैं. फिल्मों में भी वो लगातार एक्टिव हैं.
पिछली बार एक्टर को फिल्म कल्कि 2898 AD में देखा गया था. इस फिल्म में उनके रोल को काफी पसंद किा गया था. फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी.
ये भी पढ़ें- Bandaa Singh Chaudhary Review: हर ‘बंदा’ मनोज बाजपेयी नहीं होता, ये फिल्म देखकर बंदा सिंह चौधरी भी दुखी होंगे कि मेरा नाम इस खराब मूवी से जुड़ा
Read More at www.abplive.com