Asus ROG Phone 9 Design Revealed in Leaked Hands on Video

Asus ग्लोबल मार्केट में 19 नवंबर को Asus ROG Phone 9 गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने वाला है। अब तक कई लीक्स से स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ पता चल चुका है। ROG Phone 9 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलेगा। अब आगामी फोन का एक हैंड्स ऑन वीडियो ऑनलाइन सामाने आया है। आइए Asus ROG Phone 9 के डिजाइन और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

के-ताई वॉच इम्प्रेस जापान ने हाल ही में एक रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें कंफर्म हुआ है कि ROG Phone 9 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होगा। इसकी बदौलत हाई परफॉर्मेंस गेमिंग कैपेसिटी प्रदान करने की उम्मीद है। स्नैपड्रैगन 8 एलीट वाले अन्य स्मार्टफोन ने अब तक बेंचमार्क पर शानदार स्कोर किया है, जिससे यह उम्मीद की जा सकती है कि फोन अपने पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस करेगा। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि नए प्रोसेसर की बदौलत फोन अपनी पावर खपत को 30 प्रतिशत तक कम कर देगा।

हाल ही में स्मार्टफोन का हैंड्स ऑन वीडियो भी लीक हुआ है। इसमें ज्यादा प्रीमियम बिल्ड का खुलासा हुआ है और यह पिछले मॉडल की तुलना में मैटेरियल और डिजाइन में सुधार के साथ आने की उम्मीद है। हालांकि, कुल मिलाकर डिजाइन ROG Phone 8 जैसा ही रहेगा। डिजाइन में बदलाव और अन्य फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं आई है। इससे पहले ROG Phone 9 Pro को चाइना क्वालिटी सर्टिफिकेशन सेंटर (CQC) लिस्टिंग पर 65W चार्जिंग के साथ देखा गया था। Asus ने लंबे समय से सिर्फ गेमिंग पार्ट पर फोकस किया है, अब एयर ट्रिगर्स और हीट मैनेजमेंट जैसी चीजों में सुधार कर सकता है। 

ASUS ROG Phone 8 Specifications

ASUS ROG Phone 8 में 6.78 इंच की LTPO Samsung E6 AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 750 GPU दिया गया है। इसमें 24GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो ROG Phone 8 के रियर में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। अतिरिक्त गेमिंग ओरिएंटेड फीचर्स में रिस्पॉन्सिव एयरट्रिगर बटन और एक हाई क्वालिटी 5 मैग्नेट स्पीकर सिस्टम शामिल हैं। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com