बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी और विद्या बालन की स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का मंगलवार को दूसरा गाना ‘जाना समझो ना’ रिलीज किया गया। जिसे लोगों का अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है।
पढ़ें :- Bollywood actor Kartik Aryan ने बताया क्यों ‘Bhool Bhulaiyaa 2’ के लिए कम कर दी थी अपनी फीस
गाने का टीजर कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें कार्तिक और तृप्ति की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। यहां तक कि गाने के आखिर में लिपलॉक किस भी है, जो सबका ध्यान खींच रहा है। गाने को सिंगर तुलसी कुमार और आदित्य रिखारी ने अपनी आवाज से सजाया है।
लिजो जॉर्ज, डीजे चेतस और आदित्य ने इसे कंपोज किया है। गाने के बोल आदित्य ने लिखे हैं। गाने को टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। यूट्यूब पर जारी होने के बाद इसे अब तक 17,28,411 व्यूज मिल गए हैं। फिल्म के पहले गाने टाइटल ट्रैक को दिलजीत दोसांझ के साथ पिटबुल ने मिलकर आवाज दी थी। फिल्म में माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और अश्विनी कल्सेकर भी नजर आएंगे। इसके डायरेक्टर अनीस बज्मी और प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं।
पढ़ें :- Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Release: भूल भुलैया 3 का धांसू ट्रेलर रिलीज, आते ही सोशल मीडिया में मचा दिया धमाल
Read More at hindi.pardaphash.com