Etah News Today: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में बुधवार (23 अक्टूबर) को एक 45 साल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान बबलू उर्फ राम किशोर के रुप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.
यह पूरा मामला एटा जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के रेवाड़ी मोहल्ले का है. यहां आपसी रंजिश में बबलू उर्फ राम किशोर (45) की सरेराह आरोपियों ने गोलियों से भून दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बबलू उर्फ राम किशोर को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया.
हत्याकांड की ये है वजह
पुलिस ने इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग बताया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक बबलू उर्फ राम किशोर का बेटा शिवम 4 महीने रंजीत नाम के व्यक्ति की पत्नी को भगा ले गया और उससे शादी कर ली. इसे बात से रंजीत काफी नाराज था. इसके बाद रंजीत और तेजपाल उर्फ तेजा ने शिवम के पिता यानी बबलू की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.
घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटना स्थल से जरुरी साक्ष्य इकट्ठे किए हैं. इस हत्याकांड में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना स्थल और आसपास मौजूद सीसीटीवी फुटेज की जांच के बताया कि आरोपी की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है.
पुलिस ने क्या कहा?
इस घटना की सूचना मिलने का बाद एटा एसएसपी श्याम नारायण सिंह अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौका-ए-वारदात का दौरा किया. एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों को चिह्नित कर लिया गया है. अभियुक्तों की जल्द ही गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव में इस सीट पर लगा कांग्रेस को झटका! वादे से मुकरी सपा? करा दिया नामांकन
Read More at www.abplive.com