IPL 2025 Mega Auction MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारी शुरू कर दी है. टीम जल्द ही खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी करेगी. इससे पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सीएसके के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक धोनी इस महीने (अक्टूबर) के आखिरी हफ्ते में मीटिंग कर सकते हैं. धोनी अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं है. इसके साथ ही अगर वे खेले तो कितनी सैलरी लेंगे यह भी तय नहीं है.
स्पोर्ट्स तक की एक खबर के मुताबिक धोनी 29 या 30 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं. वे 28 अक्टूबर तक मीटिंग के लिए उपलब्ध नहीं है. धोनी और सीएसके के अधिकारियों की मीटिंग के बाद ही अगले सीजन की प्रक्रिया तय हो पाएगी. अगर धोनी खेलते हैं तो सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि वे कैप्ड प्लेयर के रूप में खेलेंगे या अनकैप्ड. अगर धोनी अनकैप्ड प्लेयर के रूप में खेले तो सैलरी में नुकसान होगा.
कैसे तय होगी धोनी की सैलरी –
धोनी 2018 से अभी तक सीएसके के लिए खेल रहे हैं. वे इससे पहले दो सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेले थे. लेकिन सीएसके पर से बैन हटते ही टीम में आ गए थे. उन्हें 2022 के सीजन से ही 12 करोड़ रुपए सैलरी के रूप में मिल रहे हैं. लेकिन अब मीटिंग के बाद तय होगा कि वे कैसे खेलेंगे. अगर धोनी सीएसके लिए बतौर अनकैप्ड प्लेयर खेले तो सैलरी घट जाएगी.
रियाद में हो सकता है मेगा ऑक्शन –
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन रियाद में हो सकता है. इससे पहले सभी टीमों को 31 अक्तूबर तक खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी करनी है. मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को आयोजित हो सकता है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा बाकी है.
यह भी पढ़ें : ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने रैंकिंग में कोहली को छोड़ा पीछे, सरफराज ने भी लगाई लंबी छलांग
Read More at www.abplive.com