Wayanad Lok Sabha bypoll : प्रियंका गांधी ने दाखिल किया नामांकन, सोनिया-राहुल और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे रहे मौजूद

वायनाड। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Wadra) ने बुधवार को वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ उनकी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) , भाई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) , कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress National President Mallikarjun Kharge) समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे। उन्होंने स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पर्चा भरा । नामांकन पर्चा भरने से पहले उन्होंने अपने भाई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ एक रोड-शो किया। बता दें कि वायनाड उपचुनाव (Wayanad Lok Sabha bypoll) में प्रियंका गांधी का सामना भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास (BJP Candidate Navya Haridas) से होने वाला है।

पढ़ें :- Wayanad by-election: वायनाड से कल प्रियंका गांधी दाखिल करेंगी नामांकन, सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

रोड शो में शामिल हुए ये नेता

पढ़ें :- Gandhi Jayanti 2024 : अजय राय बोले- गांधी जी के विचारों में बुलडोजर की कोई जगह नहीं, बापू के विचारों का देश है भारत

राहुल गांधी के अलावा प्रियंका के इस रोड शो में उनकी मां सोनिया गांधी और पति रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत पार्टी के अन्य नेता भी इस रोड शो में शामिल हुए।

प्रियंका गांधी ने किया लोगों को संबोधित

रोड-शो में प्रियंका गांधी ने लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि पिछले 35 सालों से मैं अलग-अलग चुनावों के लिए प्रचार कर रही हूं। यह पहली बार है जब मैं आपके समर्थन की मांग अपने लिए कर रही हूं। यह एक बहुत ही अलग एहसास है। मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे वायनाड से उम्मीदवार बनने का सौभाग्य दिया।

उन्होंने आगे कहा कि सत्य और अहिंसा ने मेरे भाई (राहुल गांधी) को एकता और प्रेम के लिए देशभर में 8000 किमी पैदल चलने के लिए प्रेरित किया। जब पूरी दुनिया उनके खिलाफ थी, तब आप उनके साथ खड़े थे। मेरे भाई को लड़ने के लिए आपलोगों ने साहस दिया। मेरा पूरा परिवार आपका कर्जदार है। मुझे मालूम है कि उसे (राहुल गांधी) आपलोगों को छोड़ना पड़ा और मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं आपके और उसके बीच के संबंधों को मजबूत करूंगी। उन्होंने मुझे बताया कि आप किन बड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। मेरे भाई ने मुझे बताया कि आपलोगों की क्या तकलीफ है। मैं आपके घर आना चाहती हूं और आपसे सीधे समझना चाहती हूं कि आपकी समस्याएं क्या हैं और हम उनसे कैसे निपट सकते हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी रोड-शो को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वायनाड देश का ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है जहां से दो सांसद हैं, एक आधिकारिक सांसद और दूसरा अनौपचारिक सांसद।

पढ़ें :- Jammu Kashmir Assembly Election 2024 : कांग्रेस की पांच गारंटी,25 लाख रुपये के हेल्थ इंश्योरेंस से लेकर टैक्स फ्री लोन तक जानें सब कुछ

कांग्रेस सांसद ने दी प्रतिक्रिया

प्रियंका गांधी के नामांकन पर कांग्रेस सांसद जेबी माथेर ने कहा कि आप जो ऊर्जा यहां देख रहे हैं, यह कुछ ऐसा है, जिसका हम सभी इंतजार कर रहे थे। हम चाहते थे कि प्रियंका गांधी किसी भी सीट से चुनाव लड़े, लेकिन हमने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि किस्मत हमारे पास चलकर आएगी। हम सभी उत्साहित हैं। हर तरफ उत्साह है। यह वायनाड और केरल के लिए दोहरा सौभाग्य है, क्योंकि इसे अब स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा- प्रियंका गांधी वाड्रा, लोकसभा की सदस्य, वायनाड, केरल।

नव्या हरिदास ने प्रियंका गांधी को दी चुनौती

भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास ने कांग्रेस को पहले ही कड़े मुकाबले की चुनौती दे चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि आगामी उपचुनाव में प्रियंका गांधी को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।। उन्होंने कहा कि मेरी प्रतिद्वंद्वी प्रियंका गांधी हैं। मैं केवल इतना कहना चाहूंगी कि वायनाड में कांग्रेस को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। राहुल गांधी ने रायबरेली की सीट बरकरार रखने के लिए वायनाड की सीट छोड़ दी थी। जब वायनाड के लोगों को भूस्खलन का सामना करना पड़ा, तो उनके पास इन मुद्दों को उठाने के लिए संसद में कोई प्रतिनिधि नहीं था।

प्रियंका गांधी का पहला चुनाव

नव्या ने आगे कहा कि पिछले पांच वर्षों में राहुल गांधी ने शायद ही इस निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया हो। वे यहां के लोगों के मुद्दों को उठाने में भी नाकाम रहें। यह मेरा पहला लोकसभा चुनाव होगा। उन्होंने यह भी कहा था कि वायनाड गांधी परिवार के लिए सिर्फ एक दूसरी सीट है। बता दें कि प्रियंका गांधी के साथ नव्या हरिदास का भी यह पहला चुनाव होगा। 13 नवंबर को होने वाले इस उपचुनाव में एलडीएफ ने भी उम्मीदवार खड़ा किया। उन्होंने सत्यन मोकेरी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

पढ़ें :- राज्यसभा उपचुनाव में कांग्रेस अभिषेक मनु सिंघवी को तेलंगाना से बना सकती है उम्मीदवार, आंकड़ों के दम पर जीत तय

Read More at hindi.pardaphash.com