दूसरे टेस्ट में बारिश फेरेगी अरमानों पर पानी! यहां जाने पांचों दिन कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज ?

पुणे में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा. पहला टेस्ट जीतने के बाद न्यूजीलैंड की टीम का मनोबन सातवें आसमान पर होगा. कप्तान टॉम लेथम सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.

जबकि रोहित शर्मा की पूरी कोशिश होगी दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज  1-1 से बराबर किया जाए, लेकिन, इस मैच से पहले फैंस बारिश को लेकर काफी चिंतित दिख रहे हैं. क्या बेंगुलरु की तरह पुणे में भी बारिश अड़ंगा डाल सकती है. आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में… 

IND vs NZ : क्या पुणे में बारिश डालेगी अड़ंगा ?

IND vs NZ : क्या पुणे में बारिश डालेगी अड़ंगा ?

भारत में वैसे बारिश का सीजन तो नहीं है. लेकिन, महाराष्ट्र में इन दिनों अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं आ रही हैं. जिसकी वजह से भारत के कुछ राज्यों में मौसम ने तेजी से करवट बदल ली है. क्या इसका असर पुणें में भी देखने को मिलेगा. क्या बारिश भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में बारिश कुछ अड़चन पैदा कर सकती है. आइए पांचों दिन का वेदर रिपोर्ट कार्ड विस्तार से जानते हैं. 

पहला दिन :  भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से शुरु होगा. इस दिन बारिश होने की संभावनाए ना के बराबर है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को बारिश होने के चांस 1 फीसद है. जबकि अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक जा सकता है. वहीं हवा 3 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी. 

दूसरा दिन: शुक्रुवार को फैंस को घबराने की जरूरत नहीं हैं. दूसरे दिन भी बारिश दस्तक नहीं देगी.मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को बारिश होने के चांस 10 फीसद है. जबकि अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक जा सकता है. वहीं हवा 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी. 

तीसरा दिन: शनिवार यानी तीसरे दिन बादन छाए रहेंगे लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं हैं..मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को बारिश होने के चांस 10 फीसद है. जबकि अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक जा सकता है. वहीं हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी. 

चौथा दिन: रविवार यानी खेल के चौखे दिन बादन छाए रहेंगे लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं हैं..मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को बारिश होने के चांस 10 फीसद है. जबकि अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक जा सकता है. वहीं हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी. 

पांचवा दिन:  अगर, पांचवें दिन तक खेल जाता है को सोमवार को भी बारिश कोई बाध्य नहीं डालेगी. फैंस को बिना किसी रूकावट के पूरा मैच देखने को मिलेगा. क्योंकि,मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को बारिश होने के चांस 10 फीसद है. जबकि अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक जा सकता है. वहीं हवा 0 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी. 

MCA में स्पिनर गेंदबाजों को बोलेगी तूती

MCA में स्पिनर गेंदबाजों को बोलेगी तूती

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम यानी  MCA में दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंज को जाल में फंसाने स्पिनर ट्रैक तैयार किया जा रहा है. रिपोर्ट की माने को पुणे में दूसरे टेस्ट के लिए काली मिट्टी की पिच पर खेला जा सकता है. पिच क्यूरेटर ने होम कंडीनश को ध्यान में रखते हुए स्पिन पिच तैयार की है.जिस पर स्पिनरों का बोलबाला देखने को मिल सकता है.

इस पिच पर उछाल भी कम होगा. ऐसे में स्पिनर गेंदबाज बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं. पिच  पर घास नहीं थी, देखने में एक दम फ्लैट दिख रही थी. जहां स्पिनर गेंदबाजों को तूंती बोल सकती है. जबकि बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए थोड़ा सफर करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े: “सोशल मीडिया पर जो…”, केएल राहुल के बचाव में उतरे Gautam Gambhir, आलोचकों को सुनाई खरी-खोटी

Read More at hindi.cricketaddictor.com