Priyanka Gandhi Vadra File Nomination: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोड शो के बाद वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मां सोनिया भाई और राहुल गांधी मौजूद रहे। प्रियंका गांधी ने पहली बार किसी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है।
इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने 2 किमी. लंबा रोड शो किया। रोड शो में सोनिया गांधी, राहुल गांधी भी शामिल हुए। रोड शो की शुरुआत सुबह 11 बजे कलपेट्टा बस स्टैंड से हुई। इसके बाद प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। प्रियंका ने नामांकन भरने से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए कहा पिछले 35 साल से अलग-अलग चुनाव में प्रचार कर रही हूं। यह पहली बार है, जब मैं अपने लिए वोट मांग रही हूं। यह बहुत ही अलग अहसास है। प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि जब मैं सिर्फ 17 साल की थी, तब पिता के प्रचार के लिए गई थी। इस बात को 35 साल हो गए हैं। बता दें कि नाॅमिनेशन के लिए प्रियंका गांधी कल ही वायनाड पहुंच गईं थी। यह पहली बार है जब प्रियंका गांधी चुनाव लड़ रही हैं।
#WATCH वायनाड, केरल: कांग्रेस महासचिव और वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “पिछले 35 सालों से मैं अलग-अलग चुनावों के लिए प्रचार कर रही हूं। यह पहली बार है जब मैं आपके समर्थन की मांग अपने लिए कर रही हूं। यह एक बहुत ही… pic.twitter.com/xAWCfOfCpV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2024
—विज्ञापन—
ये भी पढ़ेंः Maharashtra Chunav 2024: NCP ने 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की, लिस्ट से नवाब मलिक का नाम गायब
BJP ने उठाए सवाल
वहीं वायनाड उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बड़ा बयान दिया हैं पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी को वायनाड के लोगों से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने यहां की जनता को बैकअप की तरह यूज किया। जब अमेठी ने उनको नकार दिया तो वायनाड ने उनको स्वीकार कर लिया। वे वायनाड के लोगों को बताए बिना दूसरी सीट से चुनाव लड़े। उन्हें लगता है कि यह एक पारिवारिक जागीर या निजी लिमिटेड कंपनी है।
#WATCH वायनाड, केरल: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा आज वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी। pic.twitter.com/Vln2wq4Nu0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2024
ये भी पढ़ेंः डिंपल यादव ने CM योगी के ‘कटेंगे तो बंटेंगे’ वाले बयान पर क्या कहा? UP में By Election से पहले सियासी पारा हाई
Current Version
Oct 23, 2024 14:02
Written By
Rakesh Choudhary
Read More at hindi.news24online.com