New Zealand Chad Bowes score fastest double century in List-A Canterbury vs Otago match and broke Travis Head record

Chad Bowes Fastest Double Century: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज चाड बोवेस (Chad Bowes) ने लिस्ट-ए में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड कायम कर दिया. उन्होंने 103 गेंदों में अपनी डबल सेंचुरी पूरी की. इस दोहरे शतक के साथ चाड बोवेस ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हेड ने लिस्ट-ए में 114 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था. 

बता दें कि चाड बोवेस ने फोर्ड ट्रॉफी 2024-25 में कैंटरबरी के लिए खेलते हुए दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 110 गेंदों में 27 चौके और 7 छक्कों की मदद से 205 रन स्कोर किए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 186.36 का रहा. इस दौरान उन्होंने 103 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया. 

जब तक चाड बोवेस क्रीज पर मौजूद थे, तब तक टीम ने 276 रन बनाए थे, जिसमें बोवेस के 205 रन थे. बोवेस ओपनिंग पर उतरे थे और उन्होंने अपना विकेट 39वें ओवर की दूसरी गेंद पर गंवाया. 

न्यूजीलैंड के लिए खेलते हैं व्हाइट बॉल क्रिकेट 

चाड बोवेस न्यूजीलैंड के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने 6 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. वनडे में उन्होंने 99 और टी20 इंटरनेशनल में 187 रन बना लिए हैं. वनडे में उनके बल्ले से एक अर्धशतक और टी20 इंटरनेशनल में एक अर्धशतक निकल चुका है. 

फोर्ड ट्रॉफी में मैच जीती चाड बोवेस की टीम

फोर्ड ट्रॉफी का चौथा मैच कैंटरबरी और ओटागो के बीच खेला गया. मुकाबले में कैंटरबरी ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 343/9 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए बोवेस ने दोहरा शतक लगाया. इसके अलावा जाकारी फॉल्क्स ने 46 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 49* रन बनाए. 

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओटागो की टीम 24.5 ओवर में सिर्फ 103 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए कप्तान ल्यूक जॉर्जेसन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 52 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन स्कोर किए. टीम के कुल 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs NZ 2nd Test: वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी या नहीं? गंभीर ने पुणे टेस्ट से पहले दिया जवाब

Read More at www.abplive.com