HP OmniBook Ultra Flip 14 launched in india laptop with McAfee Smart AI Deepfake Detector

HP OmniBook Ultra Flip 14 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह एआई फीचर्स के साथ आने वाला एक 2 इन 1 लैपटॉप है. एचपी का यह नया लैपटॉप Copilot+ और McAfee Smart AI Deepfake Detector जैसे कई खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. आइए हम आपको इस नए एचपी लैपटॉप की कीमत और कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं. 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

HP OmniBook Ultra Flip की नई पेशकश उन लोगों को ज्यादा प्रभावित करेगी, जो अच्छी परफॉर्मेंस के साथ-साथ एक स्टाइलिश लुक वाला लैपटॉप खरीदना चाहते हैं. यह डिवाइस बेहद पतला और हल्का है, जिससे इसे लैपटॉप, टैबलेट और टेंट मोड में बड़ी आसानी से बदला जा सकता है.

कंपनी का दावा है कि इसका 2.8K OLED डिस्प्ले न सिर्फ शानदार विजुअल्स बल्कि डिजाइन और क्रिएशन के अनुभव को भी बढ़िया बनाता है. यह दुनिया का पहला 2-इन-1 AI कंप्यूटर है जिसमें इनकिंग और एक हैप्टिक टचपैड के साथ कंटेंट को पर्सनल किया जा सकता है. इसमें 9MP AI कैमरा और Poly Audio से क्लियर और एक्यूरेट सपोर्ट करता है.

पावर और परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Intel Core Ultra Processor (Series 2) के साथ एक समर्पित AI इंजन है, जो 21 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है. कंपनी का कहना है कि इस लैपटॉप पर यूज़र्स लंबे समय तक बिना किसी रुकावट के क्रिएटिव काम कर सकते हैं. 

सिक्योरिटी फीचर्स और कीमत

सिक्योरिटी यानी सुरक्षा भी इस डिवाइस की एक बड़ी खासियत है, जिसमें HP Wolf Security और McAfee Smart AI Deepfake Detector जैसी फीचर्स शामिल हैं, जो AI से बनी ऑडियो को पहचानकर धोखाधड़ी से सतर्क करती हैं.

Copilot+ और AI Companion जैसे फीचर्स से यह डिवाइस आपकी क्रिएटिविटी को और भी एडवांस बनाता है. Poly Camera Pro के जरिए बैटरी भी बचती है और साथ में बेहतर कैमरा अनुभव भी मिलता है. इसके अलावा नए जेस्चर कंट्रोल से यूजर के लिए स्क्रॉलिंग और वॉल्यूम कंट्रोल जैसे काम और भी आसान हो जाते हैं.

HP OmniBook Ultra Flip की शुरुआती कीमत ₹1,81,999 है, और Adobe Photoshop Elements और Premier Elements का मुफ्त ऑफर भी सीमित समय तक दे रही है.

यह भी पढ़ें:

Diwali Sale: ₹15000 से भी कम में बेस्ट वॉशिंग मशीन खरीदना है? दिवाली सेल में मिल रहा बंपर ऑफर

Read More at www.abplive.com