ZDNet Korea ने एक रिपोर्ट में स्मार्टफोन इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से बताया है कि सैमसंग की योजना एक एंट्री-लेवल क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ दो बार फोल्ड होने वाली स्क्रीन वाला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लाने की है। अगले वर्ष इन दोनों स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जा सकता है। फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के मार्केट में सैमसंग की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन के कंपोनेंट्स की योजना तैयार कर ली गई है। कुछ महीने पहले सैमसंग ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की सीरीज में Galaxy Z Flip 6 और Galaxy Z Fold 6 को पेश किया था। हालांकि, इन स्मार्टफोन्स की डिमांड कंपनी के अनुमान से कम रही है।
Huawei ने Mate XT Ultimate Design को शुरुआत में चीन में पेश किया है। इस ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन के 16 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट का प्राइस CNY 19,999 (लगभग 2,35,900 रुपये) का है। इसके 512 GB और 1 TB की स्टोरेज वाले वेरिएंट्स के प्राइसेज क्रमशः CNY 21,999 (लगभग 2,59,500 रुपये) और CNY 23,999 (लगभग 2,83,100 रुपये) हैं। Mate XT Ultimate Design को Red और Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। डुअल सिम वाला यह स्मार्टफोन HarmonyOS 4.2 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इसकी स्क्रीन अनफोल्ड करने पर 10.2 इंच (3,184 x 2,232 पिक्सल) की है। इस स्मार्टफोन की फ्लेक्सिबल LTPO OLED स्क्रीन एक बार फोल्ड करने पर 7.9 इंच (2,048 x 2,232 पिक्सल) और दूसरी बार फोल्ड करने पर 6.4 इंच (1,008 x 2,232 पिक्सल) की है।
इस स्मार्टफोन में बाहर की ओर 50 मेगापिक्सल का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) और f/1.2 और f/4.0 के बीच अपार्चर के साथ है। इस स्मार्टफोन में f/2.2 अपार्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5.5x ऑप्टिकल जूम और f/3.4 अपार्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इसके डिस्प्ले पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Read More at hindi.gadgets360.com