Redmi Note 14 Pro 4G Launch Soon Hinted IMDA Certification Expected Specifications Features Details

Redmi Note 14 Pro 4G को एक बार फिर एक सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्टेड देखा गया है। स्मार्टफोन को मॉडल नंबर 24116RACCG के साथ पहले भी कई सर्टिफिकेशन्स मिल चुके हैं, जो इसके जल्द लॉन्च होने की ओर एक इशारा है। लेटेस्ट सर्टिफिकेशन स्मार्टफोन की ज्यादा जानकारी तो नहीं देता है, लेकिन इसके कई स्पेसिफिकेशन्स पहले भी लीक हो चुके हैं। अपकमिंग Redmi स्मार्टफोन 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400) pOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन में 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB+256GB और 12GB + 512GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन्स मिलने की संभावना भी है। चलिए आपको Redmi Note 14 Pro 4G के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Redmi Note 14 Pro 4G को कथित तौर पर IMDA सर्टिफिकेशन मिला है। स्मार्टफोन को मॉडल नंबर 24116RACCG के साथ लिस्ट किया गया है। इसी मॉडल नंबर के साथ फोन पहले भी FCC सर्टिफिकेशन साइट और IMEI डेटाबेस में देखा जा चुका है। लेटेस्ट सर्टिफिकेशन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी तो नहीं देता है, लेकिन एक के बाद एक सर्टिफिकेशन का मिलना, इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत देता है। लेटेस्ट लिस्टिंग केवल इतना बताती है कि अपकमिंग Redmi फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आएगा और इसमें Wi-Fi के साथ NFC सपोर्ट भी मिलेगा। सर्टिफिकेशन लिस्टिंग को सबसे पहले Mysmartprice द्वारा देखा गया था।

जैसा कि हमने बताया, Redmi 24116RACCG को इससे पहले फेडरल कम्यूनिकेशन्स कमीशन (FCC) साइट पर लिस्टेड देखा गया था, जिससे स्मार्टफोन के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी पता चला था। इसमें 12GB तक रैम और pOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400) pOLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है। इसके अलावा, फोन के 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB+256GB और 12GB + 512GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन्स के साथ आने की खबर है। 

स्मार्टफोन के 5G वर्जन के समान ही 5,000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है। फोन को FCC में डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ और 4G LTE कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ लिस्ट किया गया था।

Read More at hindi.gadgets360.com