War 2: ऋतिक रोशन की स्पाई-थ्रिलर फिल्म वॉर के साल 2019 में धमाल मचाने के बाद फैंस इसके सीक्वल का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म के पार्ट 2 की अनाउंसमेंट के साथ शूटिंग भी शुरू हो गई है. फिल्म में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की मौजूदगी ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दी है. लकी जल्द ही फिल्म में एक ऐसे सुपरस्टार की एंट्री होने वाली है, जिसके बारे में जानकर आपकी उत्सुकता सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी. आइए बताते हैं इनके बारे में.
वॉर 2 में पठान की एंट्री
ऋतिक रोशन की वॉर 2 को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री हो सकती है. जो एक बार फिर दमदार एक्शन अवतार में बॉक्सऑफिस के रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर सकते हैं. दरअसल, टेली चक्कर की रिपोर्ट्स के अनुसार अयान मुखर्जी की निर्देशित इस फिल्म में सुपरस्टार शाह रुख खान का कैमियो हो सकता है, जो पठान के किरदार में नजर आएंगे. हालांकि, इस बात की मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
पोस्ट क्रेडिट में सीन के नजर आएंगे शाहरुख खान
मीडिया रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि एक्टर की झलक वॉर 2 के पोस्ट क्रेडिट में देखने को मिलेगी. इस खबर के सामने आने के बाद दर्शकों की खुशी और उत्सुकता का कोई ठिकाना नहीं है. अब बस वह फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान सलमान खान की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ में भी पठान के किरदार में कैमियो करते दिखे थे.
वॉर 2 रिलीज डेट
ऋतिक रोशन की स्पाई थ्रिलर फिल्म में कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म अगले साल 2025 में बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाते नजर आएगी.
Also Read: Bhool Bhulaiyaa 3: रिलीज से पहले ही कार्तिक आर्यन ने फिल्म को लेकर खोले राज, दर्शकों को देखने मिलेगा सरप्राइज एलिमेंट
Also Read: Stree 2: शाहरुख खान की पठान और जवान को श्रद्धा कपूर की मूवी ने छोड़ा पीछे, बोलीं- बहुत रोमांचित और खुश हूं…
Read More at www.prabhatkhabar.com