Bajaj Finance Q2 results: सितंबर तिमाही में 4000 करोड़ रुपये का मुनाफा, AUM में 29% का उछाल – bajaj finance q2 results net profit rises 13 percent to rs 4000 cr assets under management

Bajaj Finance Q2 results: बजाज फाइनेंस ने आज 22 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 4000 करोड़ रुपये हो गया है। इसने एक साल पहले की समान अवधि में 3551 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। बजाज फाइनेंस के शेयरों में आज 1.58 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 6677.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

बजाज फाइनेंस ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि 30 सितंबर 2024 तक उसका कंसोलिडेटेड एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 29 फीसदी बढ़कर 3.73 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2.9 लाख करोड़ रुपये था।

Read More at hindi.moneycontrol.com