China India Relation: चीन ने पुष्टि की है कि पूर्वी लद्दाख में दोनों सेनाओं के बीच गतिरोध को समाप्त करने के लिए भारत के साथ समझौता हो गया है. सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया कि भारत में चीनी राजदूत ने सोमवार (21 अक्टूबर 2024) को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की थी.
हो सकता है कि ब्रिक्स के दौरान पीएम मोदी और चीनी प्रधानमंत्री शी जिनपिंग की संभावित मुलाकात में इस समझौते की रूपरेखा पर चर्चा हो. भारत में चीन के राजदूत, विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मिले हैं.
Reuters reports, “China has reached a resolution with India on resolving their border conflict and will work to implement solutions, a Chinese foreign ministry spokesperson said on Tuesday.” pic.twitter.com/HxCBRt6E45
— ANI (@ANI) October 22, 2024
चीन के विदेश मंत्रालय ने दी ये प्रतिक्रिया
चीनी विदेश मंत्रालय का कहना है कि फिलहाल, दोनों पक्ष प्रासंगिक मामलों पर समाधान पर पहुंच गए हैं, जिसे चीन सकारात्मक रूप से देखता है. अगले चरण में चीन समाधान योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए भारत के साथ काम करेगा.
एक दिन पहले भारत ने दी थी समझौते की जानकारी
बता दें कि चीन की तरफ से यह बयान भारत की ओर से वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गश्त करने के लिए चीन के साथ एक समझौते की घोषणा के बाद आया है. इसे दोनों सेनाओं के बीच चार साल से अधिक समय से चल रहे सैन्य गतिरोध को समाप्त करने में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.
क्या कहा चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने?
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, “हाल के दिनों में चीन और भारत चीन-भारत सीमा से संबंधित मुद्दों पर राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से निकट संपर्क में हैं. दोनों पक्षों ने इस पर लगातार बात की है, इस बातचीत के कारण ही दोनों देशों के लिए सकारात्मक समाधान तक पहुंचने का रास्ता बन सका है. अगले चरण में चीन समाधान योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए भारत के साथ काम करेगा.”
Read More at www.abplive.com