Multibagger Stock Picks : उछाल में बिकवाली की रणनीति करेगी काम, भारत फोर्ज और अशोक लीलैंड में करें शॉर्ट – multibagger stock picks selling strategy in boom will work go short in bharat forge and ashok leyland

बाजार का टेक्निकल सेटअप समझाते हुए JM Financial Services के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि अब निफ्टी काफी ज्यादा उछाल पर बिकवाली के सेटअप पर जा चुका है। जब तक निफ्टी 25000 के ऊपर नहीं जाता हर उछाल पर बिकवाली आती दिखेगी। इस समय बाजार में यही देखने को भी मिल रहा है। जहां तक टारगेट की बात है तो अब निफ्टी में 24500-24200 तक की तैयारी दिख रही है। पिछले 12-18 महीनों में अक्तूबर सीरीज पहली ऐसी सीरीज है जहां बाजार पर मंदड़िए हावी दिखे हैं। अक्टूबर सीरीज में जो आखिरी 7-8 सेशन बचे हैं उसमें बाजार में वोलैटिलिटी और बढ़ती दिख सकती है। राहुल की सलाह है कि जब तक 25 हजार का स्तर निकलता नहीं है। उछाल में बिकवाली की रणनीति रखें। इस मार्केट में उनकी लॉन्ग शॉर्ट अप्रोच की सलाह है।

बाजार में इस समय लॉर्ज कैप ड्रिवेन बिकवाली

राहुल ने कहा कि बाजार में इस समय लॉर्ज कैप ड्रिवेन बिकवाली दिख रही है। निफ्टी में सेल ऑन राइज की रणनीति की सलाह है। लॉन्ग साइड में बैंकिंग शेयरों में राहुल को आईसीआईसी बैंक का सेटअप अच्छा दिख रहा है। सेल साइड में ऑटो शेयरों का सेटअप सही नजर आ रहा है। ऑटो इंडेक्स में शॉर्ट करने को मौके तलाशे जा सकते हैं।

Market Correction : मिड और स्मॉल कैप में बरतें सावधानी, किसी करेक्शन में इन्ही को होगा सबसे ज्यादा नुकसान

एनबीएफसी शेयरों से रहें दूर

एनबीएफसी शेयरों पर बात करते हुए राहुल ने कहा अभी इन शेयरों से दूर रहें। काफी करेक्शन के बाद ये बाउंस बैंक के कंडीडेट्स नजर आ रहे हैं। ऐसे में बाउंस बैक आने के बाद ही इन पर कोई नजरिया बनाया जा सकता है।

भारत फोर्ज और अशोक लीलैंड में बिकवाली की सलाह

भारत फोर्ज में आज फ्रेश ब्रेकडाउन दिखा है। इस स्टॉक में यहां से 5-6 फीसदी की गिरावट देख सकती है। ऐसे में भारत फोर्ज में बिकवाली के सौदे की सलाह होगी। इस स्टॉक में 200 डे मूविंग एवरेज टूट गया है। अब नीचे की तरफ इस स्टॉक में 1325 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। यानी अपने वर्तमान स्तरों से स्टॉक में 100 अंकों की गिरावट देखने को मिल सकती है।

ऑटो शेयरों में अशोक लीलैंड में राहुल की बिकवाली की सलाह है। उनका कहना है की आज इस शेयर में एक ब्रेकडाउन दिखा है। पिछले महीने को शानदार तेजी के बाद अब इस शेयर में लोअर हाई, लोअर लो का सेटअप बनता हुआ दिख रहा है। यह स्टॉक 200 डे मूविंग एवरेज के नीचे आ गया है। 215 पर ब्रेक डाउन है। स्टॉक 217 रुपए के आसपास दिख रहा है। इस स्टॉक में शॉर्ट पोजीशन ली जा सकती है। ये स्टॉक 200-195 रुपए तक फिसल सकता है।

24500 पुट में खरीदारी की सलाह

राहुल शर्मा ने आज निफ्टी का 31 अक्टूबर की मंथली एक्सपायरी का 24500 पुट लेने की सलाह दी है। यह करीब 100-110 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है। निफ्टी में जल्द ही हमको 24500 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। इस पुट ऑप्शन को खरीदें यह एक तरह से हीरो-जीरो ट्रेड भी हो सकता है। यहां आपका प्रीमियम डबल या डबल से ज्यादा भी बढ़ सकता है। ये ऑप्शन आपके पोर्टफोलियो के लिए हेज का काम भी कर सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com