Snapdragon 8 Elite में 4.32 गीगाहर्ट्ज तक के 2 प्राइम कोर और 3.53 गीगाहर्ट्ज तक के 6 परफॉरमेंस कोर हैं। इसमें 5300 मेगाहर्ट्ज पर सबसे तेज LPDDR5X मेमोरी है। ना सिर्फ परफॉर्मेंस के लेवल पर बल्कि मोबाइल गेमिंग के लिए भी Snapdragon 8 Elite को दमदार बनाया गया है। यह फोन की पावर को बचाता है, जिससे ढाई घंटे तक ज्यादा गेमिंग की जा सकती है।
क्वॉलकॉम ने अपने लेटेस्ट चिपसेट को इंटेल के प्रोसेसर से भी दमदार बताया है। कहा है कि iso-पावर पर यह इंटेल कोर अल्ट्रा 7 सीरीज 2 पीक की तुलना में 162 फीसदी तेज सीपीयू परफॉर्मेंस पेश करता है।
GPU के लेवल पर भी स्नैपड्रैगन 8 एलीट कई इम्प्रूवमेंट्स लाता है। इसमें मौजूद ओरियन सीपीयू, स्लाइस्ड आर्किटेक्चर वाला पहला एड्रेनो जीपीयू है। इससे किसी भी डिवाइस को तेज परफॉर्म करने और बैटरी लाइफ को ऑप्टिमाइज करने में मदद मिलती है। दावा है कि यह पहले की जीपीयू परफॉर्मेंस से 40 फीसदी अपग्रेड है।
नए चिपसेट की मदद से फोन कंपनियां अपने यूजर्स को कई अच्छे एआई फीचर्स दे पाएंगी, क्योंकि इसके एआई इंजन में सबसे फास्ट क्वालकॉम हेक्सागन NPU है। यह पिछले मॉडल के मुकाबले 45 फीसदी एआई परफॉर्मेंस को इम्प्रूव करता है। दावा है कि नए चिपसेट की मदद से 5जी कनेक्टिविटी और उसकी परफॉर्मेंस और बेहतर होगी।
Read More at hindi.gadgets360.com