OnePlus 13 में मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप
OnePlus चीन के प्रेसिडेंट लुईस ली ने घोषणा की कि कंपनी OnePlus 13 के परफॉर्मेंस पर बात करने के लिए 23 अक्टूबर को सुबह 10 बजे चीन में एक स्पेशल इवेंट आयोजित करेगी। यह इवेंट OnePlus 13 के परफॉर्मेंस पर बात करते हुए स्नैपड्रैगन 8 एलीट की कैपेसिटी को दिखाता है। ली ने कहा कि स्नैपड्रैगन 8 एलीट में परफॉर्मेंस और एनर्जी एफिशिएंसी में महत्वपूर्ण अपग्रेड है। वनप्लस 13 एक पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट फ्लैगशिप फोन में से एक होने की उम्मीद है। यह भी खुलासा किया कि वनप्लस 13 में एक्सक्लूसिव परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी होंगी, जो एक यूनिक गेमिंग अनुभव प्रदान करेंगी।
OnePlus 13 Specifications
TSMC के 3nm प्रोसेस पर तैयार स्नैपड्रैगन 8 एलीट में 4.32GHz पर 2 सुपर कोर और 6 परफॉर्मेंस कोर के साथ सेकेंड जनरेशन का ओरियन सीपीयू है। खासतौर पर मोबाइल डिवाइसेज के लिए डिजाइन किया गया यह नया आर्किटेक्चर पहली जनरेशन के मुकाबले में एनर्जी एफिशिएंसी में 45% सुधार प्रदान करता है। Snapdragon 8 Elite से लैस वनप्लस 13 में 24GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी। यह इतनी बड़ी मेमोरी वाला पहला एंड्रॉइड फ्लैगशिप होगा। चिप के परफॉर्मेंस को ज्यादा करने के लिए ColorOS 15 टीम ने टाइडल इंजन नाम एक नया चिप लेवल सॉल्युशन पेश किया है। ब्रांड ने अब तक खुलासा किया है कि OnePlus 13 तीन रंगों जैसे कि काला, सफेद और नीला में उपलब्ध होगा। इसमें री-डिजाइन रियर पैनल और फ्रंट में माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड BOE X2 OLED पैनल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com