महंगा हुआ आटा-दाल-चावल! जानें अब भारत ब्रांड के ये प्रोडक्ट कितने में मिलेंगे? सब्सिडी पर भी आया अपडेट

Bharat Atta Dal Chawal Price Hiked: देश में बढ़ती महंगाई का असर अब ‘भारत’ ब्रांड वाले आटा-चावल-दाल पर भी पड़ने लगा है। जी हां, सरकार ने अपने इन तीनों प्रोडक्ट्स के रेट बढ़ा दिए हैं। बढ़ी हुई कीमतें आज 22 अक्टूबर से लागू होंगी और कल से बढ़े हुए रेट पर यह तीनों चीजें मिलेंगी। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, आज सरकार ने भारत ब्रांड फेज-2 लॉन्च किया है। इस दूसरे फेज के तहत ही सरकारी आटा-दाल और चावल के रेट बढ़ाए गए हैं।

सरकार लोगों को सहकारी समितियों NAFED, NCCF और केंद्रीय भंडार के जरिए बाजार से सस्ते रेट पर आटा-दाल और चावल उपलब्ध कराती है। फेज-2 की शुरुआत में NCCF की वैन 4 राज्यों में नए रेट पर आटा-दाल और चावल बेचेगी। इसके बाद अगले 10 दिन में पूरे देश में नए रेट पर तीनों चीजें बिकेंगी। इस वैन से लोग सस्ता प्याज और टमाटर भी खरीद सकते हैं। बता दें कि बेशक भारत ब्रांड आटा-दाल और चावल के रेट बढ़ाए गए हैं, लेकिन नए रेट भी बाजार रेट से कम ही होंगे।

—विज्ञापन—

क्या होगी नई रेट लिस्ट?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नए आदेश में कहा गया है कि ‘भारत आटा’ का रेट अब 27.50 रुपये नहीं 30 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगा। ‘भारत चावल’ का रेट 34 रुपये प्रति किलोग्राम और ‘भारत चना दाल’ अब 65 रुपये नहीं 70 रुपये प्रति किलो मिलेगी। ऐसे में अब 10 किलो भारत आटा का दाम 275 रुपये नहीं बल्कि 300 रुपये होगा। 10 किलो भारत चावल का दाम 290 रुपये नहीं बल्कि 340 रुपये होगा। चना साबूत दाल 58 रुपये प्रति किलो, मूंग दाल 107 रुपये प्रति किलो, साबूत मूंग दाल 93 रुपये प्रति किलो और मसूर दाल 89 रुपये प्रति किलो मिलेगी।

—विज्ञापन—

Current Version

Oct 22, 2024 09:32

Written By

Khushbu Goyal

Read More at hindi.news24online.com