Gautam Gambhir Unlucky Indian Head Coach: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था. भारतीय टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, जिसके साथ राहुल द्रविड़ का हेड कोच के रूप में कार्यकाल खत्म हो गया था. द्रविड़ के बाद गंभीर को जिम्मेदारी सौंपी गई. लेकिन अब तक गंभीर हेड कोच के रूप में टीम इंडिया के लिए ‘अशुभ’ साबित हुए हैं. गंभीर की कोचिंग में अब तक कई बार भारतीय टीम को शर्मसार होना पड़ा है.
गंभीर की कोचिंग के अंडर टीम इंडिया अब तक तीन बार ऐतिहासिक विफलताओं का सामना कर चुकी है. तो आइए जानते हैं कि कब-कब टीम इंडिया को गंभीर की कोचिंग में शर्मसार होना पड़ा है.
1- श्रीलंका के खिलाफ 27 साल बाद सीरीज हारना
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने 27 जुलाई से 07 अगस्त के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा किया था. टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत दर्ज की थी. लेकिन इसके बाद खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेन इन ब्लू ने 2-0 से हार का सामना किया था. सीरीज का पहला मुकाबला टाई हो गया था. फिर अगले दोनों मैचों में श्रीलंका ने जीत हासिल कर सीरीज जीत ली थी. यह 27 सालों में टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में पहली हार थी.
2- न्यूजीलैंड के खिलाफ 36 साल बाद गंवाया घरेलू टेस्ट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया. इस बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया. इस मैच के जरिए न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर 36 साल बाद टेस्ट में जीत दर्ज की. इससे पहले कीवी टीम ने टेस्ट में भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर 1988 में जीत हासिल की थी.
3- पहली बार घरेलू टेस्ट में 50 रनों से कम का स्कोर
गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया पहली पारी घरेलू टेस्ट में 50 रनों से कम के स्कोर पर ऑलआउट हुई. न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुर टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 46 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ओवरऑल टीम इंडिया का तीसरा सबसे लोवेस्ट टोटल था.
ये भी पढ़ें…
मोहम्मद आमिर की वनडे टीम में होगी वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिलेगा मौका? 5 साल पहले खेला था आखिरी मैच
Read More at www.abplive.com