पिछले एक महीने में Bajaj Auto के शेयर करीब 15 फीसदी टूट चुके हैं लेकिन आज इसके शेयरों में 4.34 फीसदी की तेजी आई है। वो भी एक ऐसे दिन जब सेंसेक्स में भारी उतारचढ़ाव रहा। ऐसे में सवाल ये है कि क्या इस शेयर में पैसा लगाना चाहिए या फिर इससे दूर रहना ही बेहतर है। आने वाले महीनों में क्या होगा Bajaj Auto के शेयरों का हाल?
Bajaj Auto के शेयर 21 अक्टूबर को 4.34% बढ़कर 10,501 रुपए पर बंद हुआ है। पिछले एक महीने की गिरावट के बारे में कंपनी के MD राजीव बजाज ने कहा कि जो शेयर पिछले एक साल में 95 पर्सेंट तक चढ़ चुका है उसमें किसी ना किसी समय गिरावट तो आना ही था। लेकिन इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि लॉन्ग टर्म में Bajaj Auto के शेयर 20,000 रुपए तक पहुंच जाएंगे। और इस टारगेट पर किसी गिरावट का कोई असर नहीं होगा। राजीव बजाज ने कहा, ऐसा नहीं है कि मैं इस मामले का एक्सपर्ट हूं लेकिन इतना तो तय है कि इस गिरावट में मैं Bajaj Auto के शेयर खरीद रहा हूं। उन्होंने कहा कि शेयर में जो 15-20 फीसदी की गिरावट आई है उसकी वजह है नई चुनौतियां। लेकिन लॉन्ग टर्म में Bajaj Auto के शेयर 20,000 तक जाने वाले हैं। राजीव बजाज ने कहा, शेयर मार्केट का असली मतलब यही है कि शेयर कुछ दिनों तक सुस्त रहने के बाद अचानक चढ़ने लगते हैं। और यही उतारचढ़ाव शेयर बाजार में पैसा लगाने का मौका देते हैं। हालांकि राजीव बजाज ने एक बात बहुत दिलचस्प कही कि उन्हें ये नहीं पता कि Bajaj auto का शेयर क्यों गिरा था।
पिछले हफ्ते बजाज ऑटो के शेयरों में तेज गिरावट आई थी। वजह ये थी कि मैनेजमेंट ने फेस्टिव सीजन में सेल्स कमजोर रहने की बात कही थी। और इस बात से निवेशकों का मूड ऑफ हुआ और Bajaj Auto के शेयरों में 10% से ज्यादा बिकवाली हुई था। इस पर राजीव बजाज ने सफाई दी है कि किसी कंपनी का पोर्टफोलियो किसी महीने में सिर्फ एक रात में खराब नहीं हो सकता। जहां तक हमारी समझ है तो हमारी ग्रोथ 125 सीसी से ज्यादा के सेगमेंट में इंडस्ट्री के मुकाबले 40 फीसदी से ज्यादा बनी हुई है।
ये तो रही Bajaj Auto के MD राजीव बजाज की बात कि उन्हें कितना भरोसा है। अब जान लेते हैं कि इस शेयर पर ब्रोकरेज फर्मों की क्या राय है।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने कहा कि Bajaj Auto के शेयरों को होल्ड करने की सलाह देते हुए इसका टारगेट प्राइस 12,584 रुपए तय किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बजाज ऑटो की ग्रोथ, प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर फोकस और एक्सपोर्ट बेहतर होने की उम्मीद है। लेकिन फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनी के मैनेजमेंट ने जो कमजोर कॉमेंट्री की है उसकी वजह से इसकी रेटिंग Buy से बदलकर Hold कर रहे हैं। लेकिन फिलहाल इसका टारगेट प्राइस 12,584 रुपए ही रखा गया है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Read More at hindi.moneycontrol.com