Blue Pebble share: अगर आप किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो ब्लू पेबल लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में ही तगड़ा रिटर्न दिया है। यह कंपनी इंटीरियर डिजाइन और एनवायरनमेंटल ब्रांडिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। आज 21 अक्टूबर को इसके शेयरों में 4.39 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक 330 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस कपनी का मार्केट कैप 134.64 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 381.40 रुपये और 52-वीक लो 186 रुपये है।
कैसे रहे कंपनी के नतीजे
कंपनी ने आज 21 अक्टूबर को FY25 की पहली छमाही के नतीजों की घोषणा की है। 30 सितंबर 2024 को समाप्त छमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 77 फीसदी बढ़कर 23.39 करोड़ रुपये हो गया, जबकि H1FY24 में यह आंकड़ा 13.18 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, H1FY25 के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 29 फीसदी बढ़कर 3.77 करोड़ रुपये हो गया, जबकि H1FY24 में यह आंकड़ा 2.92 करोड़ रुपये था।
IPO निवेशकों को तगड़ा रिटर्न
ब्लू पेबल का आईपीओ मार्च 2024 में 159-168 रुपये के भाव पर आया था। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग अप्रैल 2024 में करीब 18 फीसदी के प्रीमियम पर 199 रुपये के भाव पर हुई। इसके बाद कंपनी के शेयरों में आगे भी रैली देखी गई और अब यह 330 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि स्टॉक ने लिस्टिंग के बाद करीब साढ़े 6 महीने में ही 66 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, मौजूदा भाव के हिसाब से आईपीओ निवेशक 94 फीसदी के मुनाफे पर बैठे हैं।
Blue Pebble का कारोबार
ब्लू पेबल लिमिटेड एनवायरनमेंटल ब्रांडिंग स्पेस में लीडिंग कंपनी है। वर्ष 2017 में बनी इस फर्म के क्लाइंट्स इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, अमेरिकन एक्सप्रेस, बैंक ऑफ अमेरिका, नेस्ले, मूडीज जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं। इसका मुख्यालय मुंबई में है और इसका कारोबार दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी, तेलंगाना, ओडिशा, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु इत्यादि राज्यों में फैला हुआ है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com