दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर BJP पर मंत्री सौरभ भारद्वाज का निशाना, कहा-त्योहार के समय दहशत का माहौल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा, त्योहारों की वजह से दिल्ली के बाजारों में अच्छी-खासी चहल-पहल है, लेकिन बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था के कारण आम लोगों में खौफ का माहौल है। लोगों को डर है कि ना जाने कब और कहां गैंगवार हो जाए, गोलियां चलने लगें, और कब कहां बम ब्लास्ट हो जाए। यह सब BJP की केंद्र सरकार की वजह से हो रहा है। अगर बीजेपी दिल्ली की कानून व्यवस्था को नहीं संभाल पा रही है, तो ये लोग देश की सीमाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेंगे?

पढ़ें :- UP by-elections: उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के नाम लगभग तय, फूलपुर समेत इन सीटों पर इनको बना सकती है उम्मीदवार

उन्होंने कहा, BJP से दिल्ली की कानून व्यवस्था तो संभल नहीं रही है और ये लोग और ज्यादा चीजें मांग रहे हैं। दिल्ली पुलिस समेत अन्य सभी सुरक्षा एजेंसियां BJP के पास हैं। इनके काम भी कोई नहीं रोक रहा लेकिन इनसे फिर भी अपना काम नहीं हो रहा है। दिल्ली में हर रोज हत्याएं हो रही हैं लेकिन देश के गृह मंत्री चुप्पी साधे बैठे हैं। दिल्ली में Traffic व्यवस्था भी केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन ट्रैफिक का भी बहुत बुरा हाल है।

साथ ही कहा, कल जम्मू-कश्मीर में 7 प्रवासी लोगों को आतंकवादियों ने मार दिया। इन हत्याओं के जरिए आतंकवादियों ने संदेश दिया है कि वे बाहर से आने वाले लोगों को स्वीकार नहीं करेंगे। अब केंद्र सरकार को चाहिए कि बीजेपी के 5000 बहादुर कार्यकर्ताओं को कश्मीर भेजकर वहां टनल का निर्माण कराया जाए। इन लोगों से दिल्ली, पूर्वोत्तर और कश्मीर की कानून व्यवस्था संभल नहीं पा रही है। दिल्ली वालों ने केंद्र की बीजेपी सरकार को पुलिस, ट्रैफिक और DDA का काम सौंपा था, लेकिन BJP ने इन तीनों का बंटाधार कर दिया है।

दिल्ली के लोगों को LG विनय सक्सेना साहब नहीं दिख रहे हैं। दिल्ली के Welcome कॉलोनी और रोहिणी में इतना बड़ा कांड हो गया लेकिन BJP के LG साहब किसी को दिख ही नहीं रहे।

 

पढ़ें :- बहराइच हिंसा पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा-चुनावी फायदे के लिए भाजपा ने कराया दंगा

Read More at hindi.pardaphash.com