Mithun Rashifal 2025: राशिफल 2025, मिथुन राशि वालों के लिए कुछ मामलों में परेशानी लेकर आ रहा है. मिथुन राशिफल 2025 धन के मामलों में दिक्कते ला सकता है. नव वर्ष 2025 में क्या खास होने जा रहा है, जानते हैं आपका वार्षिक राशिफल (Yearly Horoscope 2025–
मिथुन राशिफल 2025 (Yearly Horoscope 2025 Gemini)
साल 2025 में आप देव गुरु बृहस्पति से प्रभावित रहने वाले हैं. क्योंकि नये साल में बृहस्पति ग्रह का गोचर आपकी राशि में होने वाला है. जनवरी 2025 में आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. शेयर बाजार से भी मनचाहा लाभ मिलता नहीं दिख रहा है, इसलिए इस महीने बहुत सोच समझकर ही निवेश करें. फरवरी 2025 का महीना करियर के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है. यदि जॉब बदलना चाहते हैं तो कहीं से अच्छा ऑफर आ सकता है. मीडिया से जुड़े लोगों को लिए यह महीना अच्छा साबित हो सकता है.
जीवन में उथल-पुथल होगी (Mithun Rashi 2025 Rashifal)
मार्च 2025 में मिथुन राशि वालों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. इस दौरान जीवन में उथल-पुथल की स्थिति बनती दिख रही है. जो लोग जॉब करते हैं उनके ट्रांसफर की खबर आ सकती है. प्रमोशन की स्थिति भी बन सकती है. इस दौरान दांतों से जुड़ी परेशानी हो सकती है. अप्रैल 2025 में गुरु आपके वित्तीय मामलों को प्रभावित कर सकते हैं, 10 अप्रैल के बाद लेनदेन में सावधानी बरतें. इस महीने कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात का भी योग बन रहा है, जो किसी क्षेत्र में विशेष नॉलेज या महारत रखते हैं. इनकी संगत का लाभ उठाने का प्रयास करें.
मिथुन राशि वालों के लिए मई 2025 का महीना विशेष होने जा रहा है. इस महीने यानि 14 मई 2025 को गुरु को गोचर आपकी राशि में होगा. साल 2025 का ये सबसे बड़े राशि परिवर्तन में से एक है. साल 2025 में गुरु दो बार आपकी राशि में प्रवेश करेंगे. गुरु का पहला गोचर आपकी राशि में 14 मई को होगा तो दूसरी बार गुरु का गोचर 5 दिसंबर 2025 को होगा. गुरु का यह परिवर्तन आपके जीवन में विशेष प्रभाव डालेगा.
तनाव से बचकर रहें (Mithun Rashi 2025 Mein Kaisi Rahegi)
जून 2025 का महीना आपके लिए कुछ मामलों में तनाव ला सकता है. बेटी की ससुराल को लेकर कुछ चिंताएं हो सकती है. पेट संबंधी रोग आपको परेशान कर सकते हैं. इसलिए इस महीने आपको अपनी सेहत पर विशेष फोकस रखना होगा. विद्यार्थियों को कोर्स को पूरा करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी. मनचाहे परिणाम पाने के लिए आपकी अपनी प्लानिंग में बदलाव करने होंगे.
मिथुन राशि वालों के जुलाई 2025 का महीना मिलाजुला रहने वाला है. ये महीना उन लोगों के लिए अच्छी खबर ला सकता है, जिनके विवाह में देरी हो रही है या अच्छा वर नहीं मिल रहा है. जुलाई के महीने में अच्छे रिश्ते आने की प्रबल संभावना दिख रही है.
2025 में मतभेद उभर सकते हैं
मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं, जो भाषा-बोली, कॉमर्स,गणित, संचार आदि का कारक है. भौतिक चीजें भी बुध से प्रभावित रहती हैं. साल 2025 में आपका ध्यान इन चीजों की तरफ कम जाएगा. जिस कारण आपके परिवार के सदस्यों के साथ मतभेद भी देखने को मिल सकती हैं. अगस्त 2025 में आपकी रुचि धार्मिक कामों में अधिक रहेगी. आपके दृष्टिकोण में भी बदलाव देखने को मिलेगा. सितंबर 2025 में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. अधिक यात्रा करने से सेहत संबंधी कुछ दिक्कते हैं हो सकती हैं.
गुड न्यूज 2025 लाइफ बदल देगी (Mithun Rashifal 2025 Kaisa Rahega)
अक्टूबर 2025 में मिथुन राशि वालों को करियर को लेकर गुड न्यूज आ सकती है. जो लोग मल्टी नेशनल कंपनी में कार्य करते हैं उनके हाथ कुछ अच्छे अवसर आ सकते हैं. इंटर्नशिप करने वालों को अधिक मेहनत करनी होगी. अपने मैनेजर से झूठ बोलने के कारण आपकी इंटर्नशिप समय से पहले ही समाप्त हो सकती है. नवंबर 2025 में धन का अधिक व्यय हो सकता है. नया घर, नई प्रॉपर्टी या कोई कार-बाइक खरीद सकते हैं. इस महीने आप अपने शौक को पूरा करने के लिए अधिक आतुर नजर आएंगे. दिसंबर 2025 का महीना आपके लिए तनाव लेकर आ रहा है. संतान की तरफ से कुछ दिक्कत आ सकती है. दांपत्य जीवन में भी कुछ परेशानी का योग बन रहा है, जिन लोगों की नई शादी है, वे सतर्क रहें. कोई गलती न करें, एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करें.
यह भी पढ़ें- Mesh Rashifal 2025: मेष राशिफल 2025, नए साल में शनि की रहेगी आप पर नजर, आ सकती हैं ये समस्याएं
Read More at www.abplive.com