BTST/STBT Calls: मंगलवार 22 अक्टूबर को सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स सबसे ज्यादा फिसल गये। सेंसेक्स 73 प्वाइंट गिरकर 81,151 पर बंद हुआ। निफ्टी 73 प्वाइंट गिरकर 24,781 पर बंद। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। मिडकैप 971 प्वाइंट गिरकर 57,668 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 132 प्वाइंट गिरकर 51,963 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में गिरावट नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का STBT कॉल – PVR
राजेश सातपुते ने एसटीबीटी कॉल देते हुए पीवीआर में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1581 रुपये के स्तर बिकवाली करें। इसमें 1540 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1610 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल – Asian Paints
प्रकाश गाबा ने कहा कि कल कमाई के लिए एशियन पेंट्स के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 3049 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 3100 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 3015 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Trader & Market Expert अमित सेठ का BTST कॉल – Reliance
अमित सेठ ने कल कमाई करने के लिए रिलायंस के शेयर में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 2737 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 2710 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। उनका कहना है कि कल इसमें 2788 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।
बाजार गिर कर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से कोई है आपके पास
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का STBT कॉल – Trent
मानस जायसवाल ने कहा कि कल कमाई के लिए ट्रेंट के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 7616 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 7400 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 7711 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य का STBT कॉल – Apollo Hospitals
rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने कल कमाई करने के लिए अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 6989 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 7070 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। कल के दिन इसमें 6930/6900 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।
Axis Securities के राजेश पालवीय का STBT कॉल – Concor
राजेश पालवीय ने कहा कि कल कमाई के लिए कॉनकॉर के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसमें 852 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 865 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। इसमें 835 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
Read More at hindi.moneycontrol.com