Tata Motors को यूपी सरकार से मिला नया ऑर्डर, 4 साल में 560% रिटर्न दे चुका है स्टॉक – tata motors share price gets order for 1k bus chassis from uttar pradesh transport body

Tata Motors share: टाटा मोटर्स को यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) से 1000 डीजल बस चेसिस की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने आज 21 अक्टूबर को यह जानकारी दी। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 0.76 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 903.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 3.32 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,179.05 रुपये और 52-वीक लो 622 रुपये है।

Tata Motors का बयान

टाटा मोटर्स ने आज सोमवार को एक बयान में कहा कि कंपनी को कंपटीटिव ई-बिडिंग प्रोसेस के बाद यह ऑर्डर मिला है। बस चेसिस की सप्लाई आपसी सहमति से तय शर्तों के अनुसार चरणबद्ध तरीके से की जाएगी।

टाटा मोटर्स के कमर्शियल पैसेंजर व्हीकल बिजनेस हेड आनंद एस ने कहा, “टाटा एलपीओ 1618 बस चेसिस को हाई अपटाइम और कम मेंटेनेंस और ऑपरेटिंग कॉस्ट के साथ मजबूत और भरोसेमंद मोबिलिटी डिलीवर करने के लिए इंजीनियर किया गया है। हम UPSRTC के गाइडेंस के अनुसार सप्लाई शुरू करने के लिए तैयार हैं।

टाटा मोटर्स ने कहा कि यह लेटेस्ट ऑर्डर पिछले वर्ष प्राप्त 1350 बस चेसिस के समान, बड़े ऑर्डर की सफलता के साथ पूर्ति के बाद आया है, जो वर्तमान में UPSRTC द्वारा एफिशिएंट तरीके से चलाए जा रहे हैं।

4 साल में 560% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

टाटा मोटर्स के शेयर पिछले कुछ समय से दबाव में हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी की गिरावट आई है। इस साल अब तक यह स्टॉक 14 फीसदी चढ़ा है। पिछले एक साल में इसने 39 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 560 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com