जब बच्चा अपनी मां के गर्भ से इस दुनिया में बाहर आता है तो उसकी इम्युनिटी काफी कमजोरी होती है. इसके कारण अक्सर आपने देखा होगा कि जन्म के कुछ साल तक बच्चे काफी ज्यादा बीमार पड़ते हैं. यह आम बीमारियां सर्दी, खांसी, बुखार, सर्द-गर्म आदी होती है. आपने अपने घर में या आसपास की दादी -नानी से कहते सुना होगा कि बच्चा बीमार होता है इसे आप घरेलू इलाज से ही ठीक कर सकते हैं. साथ ही साथ वह एलोपैथिक दवा या बार-बार डॉक्टर को दिखाना भी बेवकूफी समझती हैं.
एलोपैथिक दवा से ज्यादा अच्छा है होम्योपैथिक
आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारी दादी-नानी गलत है थी. उनकी कही बातें एकदम सही है. क्योंकि हाल ही में एक रिसर्च सामने आई जिसमें यह साफ कहा गया है कि दो साल से कम उम्र के बच्चों को होने वाली आम बीमारियों के लिए एलोपैथिक दवा और इलाज से ज्यादा अच्छा होम्योपैथिक इलाज है. यह दावा ‘यूरोपियन जर्नल ऑफ पीडियाट्रिक्स’ (ईजेपी) में पब्लिश एक रिपोर्ट में कहा गया है.
रिसर्च में कहा गया कि ‘तेलंगाना के जीयर इंटीग्रेटेड मेडिकल सर्विसेज’ (जेआईएमएस) हॉस्पिटल के सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी (सीसीआरएच) के सहयोगी बाह्य रोगी विभाग के शोधकर्ताओं ने एक खास तरह का रिसर्च किया. यह रिसर्च उन्होंने जन्म से लेकर 24 महीने यानी 2 साल के 108 बच्चों पर रिसर्च किया. इस रिसर्च में उन्होंने उनकी स्वास्थ्य स्थिति की रिपोर्ट में शामिल की है. जैसे कि बुखार, दस्त और सांस की नली में होने वाले इंफेक्शन जैसी विभिन्न तीव्र बीमारियों का इलाज होम्योपैथिक या पारंपरिक तरीके से इलाज किया गया था.
होम्योपैथिक के इलाज और दवा को पारंपरिक चिकित्सा इलाज से जोड़ा गया है
होम्योपैथिक ग्रुप में चिकित्सकीय रूप से संकेत मिलने पर पारंपरिक चिकित्सा इलाज जोड़ा गया था. रिसर्चर ने पाया कि होम्योपैथिक समूह के प्रतिभागियों ने पारंपरिक समूह की तुलना में 24 महीनों में काफी कम बीमार दिनों का अनुभव किया. समायोजन के बाद होम्योपैथिक समूह में बीमार दिनों की संख्या पारंपरिक समूह की तुलना में एक तिहाई थी.रिसर्च में कहा गया है कि होम्योपैथी के इलाज के मुख्य आधार के रूप में उपयोग करने से 24 महीने की अनुवर्ती अवधि में बच्चों में श्वसन संबंधी बीमारी के प्रकरण कम हुए.
यह भी पढ़ें: अब 40 पर्सेंट तक कम हो जाएगा सर्वाइकल कैंसर से मौत का खतरा, 10 साल की टेस्टिंग के बाद तैयार हुआ खास ट्रीटमेंट
रिसर्च के मुताबिक किसी भी समूह में कोई महत्वपूर्ण प्रतिकूल प्रतिक्रिया या मृत्यु नहीं देखी गई. होम्योपैथिक समूह के बच्चों में 14 बीमारी प्रकरणों के लिए एंटीबायोटिक्स की आवश्यकता थी. जबकि पारंपरिक समूह में 141 की आवश्यकता थी. शोधकर्ताओं ने कहा कि अध्ययन से पता चलता है कि होम्योपैथी एंटीबायोटिक के उपयोग को कम कर सकती है और पारंपरिक चिकित्सा सहायता के साथ चिकित्सा परिणामों में भी सुधार कर सकती है.
यह भी पढ़ें: देश के लगभग 88% लोग हैं एंग्जायटी के शिकार, अगर आप भी हैं उनमें से एक तो करें ये काम
उन्होंने आगे कहा कि नियमित पारंपरिक शिशु और बाल स्वास्थ्य सेवा के साथ होम्योपैथिक इलाज को एकीकृत करने से एंटीबायोटिक दवाओं का एक सुरक्षित प्रभावी और सस्ता विकल्प मिल सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: क्या आपकी आंखों में धूल झोंक रहे हैं एंटी ग्लेयर लेंस? जान लीजिए ये कितने कारगर
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Read More at www.abplive.com