Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का त्योहार देशभर में मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत (Nirjala Vrat) रखकर अंखड सौभाग्य की कामना के साथ व्रत रखती हैं. रात में चंद्रोदय (Moonrise) होने पर चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही व्रत पूजा होता है. इसलिए करवा चौथ पर चंद्रमा का महत्व बढ़ जाता है.
आज रविवार 20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ के दिन कई शुभ योग रहेंगे. लेकिन इस साल करवा चौथ में चांद की पूजा रोहिणी नक्षत्र के अद्भुत संयोग में की जाएगी. चंद्रमा की पूजा के लिए इस नक्षत्र को बहुत ही शुभ माना जाता है.
रोहिणी नक्षत्र में निकलेगा करवा चौथ का चांद
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, वैसे तो करवा चौथ पर 20 अक्टूबर को कृतिका नक्षत्र रहेगा इसके बाद रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) शुरू हो जाएगा. चंद्रमा स्वयं इस नक्षत्र के स्वामी हैं. ऐसे में चंद्रमा की पूजा के दौरान इस नक्षत्र का होना करवा चौथ के पर्व के महत्व को कई गुणा बढ़ा देता है.
करवा चौथ का व्रत पति-पत्नी के सुखमय वैवाहित जीवन (Happy Married Life) के लिए किया जाता है. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार (Solah Shringar) करती हैं और खूब सजती-संवरती हैं. वहीं रोहिणी नक्षत्र को भी दांपत्य जीवन में मधुरता और सौंदर्य में निखार का कारक माना गया है.
मंगलकारी सुयोगों के संगम में करवा चौथ
करवा चौथ के दिन ग्रह-नक्षत्र और राशियों से कई शुभ योग का निर्माण होगा. आज के दिन सूर्य और बुध तुला राशि (Tula Rashi) में हैं, जिससे बुधादित्य योग का निर्माण हुआ है. शुक्र के वृश्चिक राशि में आने से देव गुरु बृहस्पति के साथ समसप्तक योग (Samsaptak Yoga) भी बना है.
वहीं शनि (Shani Dev) अपनी स्वराशि कुंभ में रहकर शश राजयोग का निर्माण कर रहे हैं और चंद्रमा वृषभ में विराजमान होकर गुरु के साथ युति होने से गजकेसरी योग (Gajkesari Yoga) का निर्माण हुआ है. ऐसे में इस साल करवा चौथ पर शुभ योगों का संगम बना है.
कब निकलेगा चांद (Chand Nikalne ka Samay)
आज करवा चौथ पर सभी को बेसब्री से चांद निकलने का इंतजार रहता है. बता दें कि आज रात 7:54 पर चंद्रोदय होगा और इसके बाद आप चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा कर सकेंगी और अपना व्रत खोल सकेंगी.
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर व्रत रखने की सही विधि क्या है, गलती से पी लें पानी तो क्या करें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com