लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Samajwadi Party) व कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव (Kannauj MP Akhilesh Yadav) ने रविवार को अपने एक्स पोस्ट पर एक वीडियो शेयर कर यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) पर बड़ा हमला बोला है। श्री यादव ने लिखा कि कानपुर में भाजपा (BJP) के भ्रष्टाचार की परत का परदा जब उठ गया तो उनके विधायक जी का नाटक शुरू हो गया।
पढ़ें :- BJP List Maharashtra: महाराष्ट्र में बीजेपी ने जारी की 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखिए किसको कहां से मिला टिकट
कानपुर में भाजपा के भ्रष्टाचार की परत का परदा जब उठ गया तो उनके विधायक जी का नाटक शुरू हो गया। भाजपा की ये पुरानी आदत है कि पहले सफ़ेदपोश बनकर चुपचाप भ्रष्टाचार करती है और जब पोल खुल जाती है तो उसका ठीकरा अधिकारियों के सिर पर फोड़ देती है। इसका अर्थ ये हुआ कि सरकार का अधिकारियों… pic.twitter.com/yl6OJ1GiA1
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 20, 2024
भाजपा की ये पुरानी आदत है कि पहले सफ़ेदपोश बनकर चुपचाप भ्रष्टाचार करती है और जब पोल खुल जाती है तो उसका ठीकरा अधिकारियों के सिर पर फोड़ देती है। उन्होंने कहा कि इसका अर्थ ये हुआ कि सरकार का अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है मतलब सराकर नाकाम भी है और निष्प्रभावी भी। श्री यादव ने कहा कि यूपी की जनता पूछ रही है कि सरकार की लगाम क्या अधिकारियों के हाथ में है? उन्होंने कहा कि सच तो ये है कि भाजपा (BJP) का हर निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। भाजपा (BJP) के लिए कोई भी निर्माण विकास का विषय नहीं बल्कि भ्रष्टाचार करने का उपाय है।
पढ़ें :- Viral Video : हमास चीफ याह्या सिनवार बोला था- कोरोना या हार्ट अटैक की जगह इजरायली सेना के हाथों मौत, मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा
Read More at hindi.pardaphash.com