भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हाल ही में रियलमी ने Realme P1 Speed 5G को लॉन्च किया था। रियलमी ने इस स्मार्टफोन को गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। इसलिए अगर आप गेमिंग करने का शौक रखते हैं तो रियलमी के इस स्मार्टफोन की तरफ जा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में हीटिंग को कम करने के लिए एक खास तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आज रात से इसकी सेल शुरू होने जा रही है।
रियलमी का दमदार गेमिंग फोन
रियलमी ने Realme P1 Speed 5G को दो वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है। अगर आप 8GB रैम और 128GB वाला वेरिएंट लेते हैं तो इसकी कीमत 17,999 रुपये है। अगर आप 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की तरफ जाते हैं तो आपको 20,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि फर्स्ट सेल ऑफर में आप इसे 2000 रुपये तक के डिस्काउंट के बेस वेरिएंट को 15,999 रुपये और 12GB वाले मॉडल को सिर्फ 18,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि सेल आज रात 12 बजे से रियलमी डॉट कॉम और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
रियलमी ने अपने लेटेस्ट Realme P1 Speed 5G में एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स दिए हैं। इसमें आपको 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले दिया है जिसमें 1080×2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। रियलमी ने इस फोन में डिस्प्ले रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर दिया है जिससे आप इसे गीले हाथों से भी चला सकते हैं।
26GB तक की रैम का सपोर्ट
रियलमी ने इस स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 7300 Energy चिपसेट का इस्तेमाल किया है। यह प्रोसेसर 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। इसमें आपको 256GB तक की स्टोरेज दी है जिसके साथ 12GB तक की स्टैंडर्ड रैम का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको 14GB तक की वर्चुअल रैम क्रिएट करने का ऑप्शन दिया गया है। इस तरह आपको फोन में कुल 26GB रैम का सपोर्ट मिल जाता है।
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50+2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप रियर पैनल में मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
Read More at www.indiatv.in