Multibagger Stock: पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट (PG Electroplast) क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट यानी QIP लाने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने QIP इश्यू के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी के बोर्ड ने आज 19 अक्टूबर को यह निर्णय लिया। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 3.92 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 616.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 16119.30 करोड़ रुपये हो गया है।
आज सुबह 10 बजे शुरू हुई बोर्ड मीटिंग में एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) के लिए ड्राफ्ट नोटिस को भी मंजूरी दी गई, जहां शेयरधारकों से एक स्पेशल रेजोल्यूशन के माध्यम से क्यूआईपी जारी करने को मंजूरी देने के लिए कहा जाएगा। अगस्त में, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट ने कैपिटल एक्सपेंडिचर और वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए क्यूआईपी के माध्यम से 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की घोषणा की।
क्यूआईपी का इस्तेमाल कंपनी फंड जुटाने के लिए करती है। आईपीओ या एफपीओ के विपरीत इसमें केवल क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेयर्स को ही हिस्सा लेने की अनुमति है। 1500 करोड़ रुपये का QIP जारी करना सेबी के नियमों और कंपनी एक्ट के अनुरूप है और जरूरी रेगुलेटरी अप्रुवल प्राप्त करने के अधीन है।
PG Electroplast का फाइनेंशियल
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट जून 2024 तिमाही में 147.56 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने इस अवधि में 83.70 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। जून 2023 को समाप्त पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 33.81 करोड़ रुपये था। जून 2024 को समाप्त तिमाही में बिक्री 94.90 फीसदी बढ़कर 1320.68 करोड़ रुपये हो गई, जबकि जून 2023 को समाप्त पिछली तिमाही में यह 677.62 करोड़ रुपये थी।
PG Electroplast का कारोबार
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स को मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज प्रदान करती है। कंपनी टेलीविज़न सेट और कंपोनेंट, एयर कंडीशनर सब-असेंबली, डीवीडी प्लेयर और कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लैंप असेंबल करती है।
PG Electroplast ने 5 सालों में दिया 17400% रिटर्न
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट का शेयर पिछले एक महीने में फ्लैट रहा है। हालांकि, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 222 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 158 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 208 फीसदी का मुनाफा कराया है। इतना ही नहीं, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 17400 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com