Karwa Chauth 2024: शादीशुदा महिलाओं को करवा चौथ (Karwa Chauth) का इंतजार बेसब्री से होता है. पति की लंबी आयु और यश कृति के लिए महिलाएं इस साल 20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ का व्रत करेंगी. शादीशुदा महिलाओं के लिए करवा चौथ के पर्व का विशेष महत्व है. पति के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर शाम को चंद्रमा देखने के बाद महिलाएं व्रत का पारण करती है. करवा चौथ वाले दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती है. करवा चौथ (Karwa Chauth) वाले दिन महिलाएं करवे से करवा बदलती है. आइए जानते हैं करवा किसके साथ बदला जाता है?
करवा चौथ के मौके पर किसके साथ बदले करवा?
करवा चौथ (Karwa Chauth) में प्रयोग में लाए जाने वाले दो करवे में से एक करवा गौरी मां के नाम का होता है. जबकि दूसरा करवा खुद के नाम का होता है. इसके लिए सबसे पहले एक छोटी सी लकड़ी की चौकी पर अनाज रखकर स्थापित कर दें. इसके बाद उसके ऊपर दीपक को जलाएं. करवा पर अक्षत, रोली और कुमकुम से पूजा करें. इसके बाद दोनों हाथों को जोड़ते हुए मां करवा का नाम पुकारे. इसके बाद करवा को 7 बार फेरेंगे. ध्यान रखें की इस दौरान करवा माता से टकराएं नहीं. इस तरह करवा चौथ के दिन मां पार्वती से अपना करवा बदले.
मां से अपने पति की लंबी आयु के लिए आशीर्वाद मांगे. अपने रिश्ते की सलामती के लिए मां से अखंड सौभाग्य का वरदान मांगे.
करवा चौथ के दिन रखें इस बात का विशेष ध्यान
- शादीशुदा महिलाओं को करवा चौथ के दिन अपने पति पर किसी भी तरह का गुस्सा या अपशब्द नहीं कहना है.
- जिन लोगों की शादी हो चुकी है उनको करवा चौथ के दिन सुबह सुबह पत्नी के साथ मंदिर जाकर भगवान से अपने रिश्ते की सलामती के लिए पूजा-आराधना करनी चाहिए.
- करवा चौथ वाले दिन किसी भी तरह की अंतरंग क्रिया से बचने चाहिए. ऐसा करने सही नहीं माना जाता है.
- करवा चौथ वाले दिन दान करना सही माना जाता है.
- सुहागिन महिलाएं इस दिन खुद के प्रयोग में लाई जाने वाली श्रृंगार की सामग्री को किसी सुहागिन महिला को देने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें- करवा चौथ व्रत कल, नोट करें सरगी और पूजा से लेकर चंद्रोदय का समय, मुहूर्त और विधि
Read More at www.abplive.com