UCO Bank Q2: पब्लिक सेक्टर के यूको बैंक लिमिटेड ने आज 19 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 50 फीसदी बढ़ गया है। बैंक ने इस अवधि में 602 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यूको बैंक ने 401.7 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। बीते शुक्रवार को बैंक के शेयरों में 1.22 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 45.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
UCO Bank का NII 20% बढ़ा
सितंबर तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 20% बढ़कर 2300.4 करोड़ रुपये हो गई, जबकि वित्त वर्ष 24 की इसी तिमाही में यह 1,916.5 करोड़ रुपये थी। NII बैंक द्वारा अपनी उधार गतिविधियों से हासिल की गई ब्याज आय और डिपॉजिटर्स को दिए जाने वाले ब्याज के बीच का अंतर है। ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) सितंबर तिमाही में 3.18% रहा, जबकि जून तिमाही में यह 3.32% था। नेट एनपीए तिमाही आधार पर 0.78% के मुकाबले 0.73% हो गया।
आंकड़ों में ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर ₹6420.12 करोड़ के मुकाबले ₹6293.86 करोड़ रहा, जबकि नेट एनपीए तिमाही आधार पर ₹1473.42 करोड़ के मुकाबले ₹1406.44 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.10% रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 2.84% से बेहतर है। वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही के लिए NIM 3.09% था, जबकि वित्त वर्ष 2024 में इसी अवधि के लिए यह 2.92% था।
30 सितंबर, 2024 तक बैंक का कुल कारोबार ₹4,73,704 करोड़ रहा, जो सालाना 13.56% की वृद्धि है, जिसमें ग्रॉस एडवांस 18% बढ़कर ₹1,97,927 करोड़ हो गया और कुल डिपॉजिट 10.57% बढ़कर ₹2,75,777 करोड़ हो गया। 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹1,432 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 45.82% की वृद्धि है।
यूको बैंक ने 30 सितंबर, 2024 तक 71.77% का क्रेडिट टू डिपॉजिट रेश्यो दर्ज किया। बैंक का कुल कारोबार सालाना 13.56% बढ़कर ₹4,73,704 करोड़ पर पहुंच गया, जो 30 सितंबर 2023 को ₹4,17,145 करोड़ था। कुल जमा राशि सालाना 10.57% बढ़कर ₹2,75,777 करोड़ हो गई, जबकि एक साल पहले यह ₹2,49,411 करोड़ थी।
Read More at hindi.moneycontrol.com