HDFC Bank Q2 Results: सितंबर तिमाही में 5.3% बढ़ा नेट प्रॉफिट, NII में 10% का उछाल – hdfc bank q2 results net profit rises 5 3 percent to rs 16821 crore nii

HDFC Bank Q2 Results: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने आज 19 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.28 फीसदी बढ़ गया है। बैंक ने इस अवधि में 16820.97 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 15976 करोड़ रुपये था। बीते शुक्रवार को HDFC Bank के शेयरों में 0.47 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1681.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

कैसे रहे HDFC Bank के तिमाही नतीजे

तिमाही के दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 10 फीसदी बढ़ गई है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 27390 करोड़ रुपये थी। नेट इंटरेस्ट इनकम बैंक द्वारा ऋण गतिविधियों से मिलने वाली ब्याज आय और डिपॉजिटर्स को दिए जाने वाले ब्याज के बीच का अंतर होता है। सितंबर 2024 तिमाही के दौरान बैंक का स्टैंडअलोअर नेट रेवेन्यू 9.2 फीसदी बढ़कर 41,600 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 38,090 करोड़ रुपये था।

बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि टोटल एसेट पर कोर नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.46 फीसदी और इंटरेस्ट अर्निंग एसेट के आधार पर 3.65 फीसदी था। सितंबर के अंत में बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) 1.36 प्रतिशत रहा, जो पिछली तिमाही के अंत में 1.33 फीसदी से थोड़ा अधिक है। एचडीएफसी बैंक का नेट एनपीए 0.41 फीसदी रहा, जो तिमाही आधार पर 0.39 फीसदी से अधिक है।

आंकड़ों में ग्रॉस एनपीए 33,026 करोड़ रुपये से बढ़कर 34,251 करोड़ रुपये हो गया, जबकि नेट एनपीए तिमाही आधार पर 9,508 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,309 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के लिए प्रोविजन 2,701 करोड़ रुपये रहा, जो तिमाही आधार पर 2,602 रुपये से 4 फीसदी अधिक है।

बाजार के अनुमान से बेहतर रहे HDFC Bank के नतीजे

HDFC Bank ने सितंबर तिमाही में बाजार के अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं। सात ब्रोकरेज कंपनियों ने सितंबर तिमाही में एचडीएफसी बैंक का नेट प्रॉफिट 16,570 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था। इसके अलावा, ब्रोकरेज पोल ने दूसरी तिमाही के लिए NII 30,306 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।

Read More at hindi.moneycontrol.com