<p><strong>Karwa Chauth 2024 Puja Muhurt Live: </strong>सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ व्रत का बहुत महत्व होता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को द्रौपदी और माता पार्वती ने भी व्रत रखा था. करवा चौथ के दिन करवा माता (मां गौरी) और चंद्रमा की पूजा होती है.</p>
<p>अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए इस साल सुहागिन महिलाएं रविवार, 20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ का व्रत रखेंगी. आइये जानते हैं करवा चौथ के दिन सरगी करने का मुहूर्त क्या रहेगा, पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है, कब निकलेगा चांद और कब किया जाएगा पारण.</p>
<p><strong>करवा चौथ तिथि और मुहूर्त (Karwa Chauth 2024 Date and Muhurat)</strong></p>
<p>पंचांग के अनुसार, करवा चौथ का व्रत कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है जोकि इस साल रविवार 20 अक्टूबर को पड़ रही है. 20 अक्टूबर को सुबह 06:46 से चतुर्थी तिथि की शुरुआत हो जाएगी, जिसका समापन 21 अक्टूबर को सुबह 04:16 पर होगा. करवा चौथ के दिन दो शुभ मुहूर्त रहेंगे. अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:43 से दोपहर 12:28 तक रहेगा. वहीं इसके बाद विजय मुहूर्त दोपहर 01:59 से लेकर 2:45 तक रहेगा.</p>
<p><strong>करवा चौथ 2024 पूजा मुहूर्त (Karwa Chauth Puja Muhurat)</strong></p>
<p>शाम में करवा चौथ की पूजा के लिए आपको केवल 1 घंटा 16 मिनट का ही समय मिलेगा. इसलिए शाम 05 बजकर 46 मिनट से 07 बजकर 02 मिनट तक आप पूजा कर लें.</p>
<p><strong>करवा चौथ पर कब निकलेगा चांद (Karwa Chauth 2024 Moonrise Time in India)</strong></p>
<p>करवा चौथ के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा करने और छलनी से चांद को देखने के बाद ही व्रत संपन्न होता है. इसलिए इस दिन महिलाओं को चांद का बेसब्री से इंतजार रहता है. वैदिक पंचांग के अनुसार करवा चौथ के दिन चंद्रोदय शाम 07 बजकर 54 मिनट पर होगा.</p>
<p><strong>करवा चौथ पूजा विधि (Karwa Chauth 2024 Puja Vidhi)</strong></p>
<p>करवा चौथ के दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और भगवान की पूजा करें. इसके बाद सास या बड़ों द्वारा दी गई सरगी खाएं. फिर हाथ जोड़कर निर्जला व्रत का संकल्प लें. पूरे दिन व्रत रखें शाम में करवा माता की विधि-विधान से पूजा करें.</p>
<p>इसके बाद शाम में चंद्रोदय होने के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा करें. दीपक जलाएं और छलनी से पहले चंद्रमा के दर्शन करें फिर पति का चेहरा देखें. पति के हाथ से जल पीकर करवा चौथ का व्रत खोलें.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/lifestyle/religion/karwa-chauth-2024-october-20-why-made-kadhi-on-this-day-relation-with-lord-krishna-2806519">Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर कढ़ी क्यों बनती है? भगवान कृष्ण से है गहरा नाता</a><br /></strong></p>
<div id="article-hstick-inner" class="abp-story-detail ">
<div id="article-hstick-inner" class="abp-story-detail ">
<div id="article-hstick-inner" class="abp-story-detail ">
<div id="article-hstick-inner" class="abp-story-detail ">
<div id="article-hstick-inner" class="abp-story-detail ">
<div id="article-hstick-inner" class="abp-story-detail ">
<p><strong>Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि <span class="skimlinks-unlinked">ABPLive.com</span> किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.</strong></p>
</div>
</div>
</div>
</div>
</div>
</div>
Read More at www.abplive.com