नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Congress leader Pramod Tiwari) ने बहराइच में हुए एनकाउंटर (Bahraich Encounter) पर कहा कि प्रदेश में एनकाउंटर का मजाक बनाकर रख दिया गया है। हर बार गोली आरोपियों के पैर में लगती है। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध कम होना चाहिए जबकि यूपी (UP) में अपराध बढ़ रहे हैं। जहां भी भाजपा की सरकार है वहां पर अपराध बढ़ रहे हैं चाहे यूपी (UP) हो या फिर महाराष्ट्र। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है।
पढ़ें :- एनकाउंटर करना और नफरत को बढ़ावा देना इस सरकार के काम करने का नया तरीका : अखिलेश यादव
बता दें कि गुरुवार को बहराइच में हिंसा (Bahraich Violence) के दो आरोपियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। हिंसा के पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
VIDEO | “This is a failure of state and central governments. It is not happening for the first time, it is an annual issue. Even Supreme Court and High Court have intervened, but it is people’s health that gets compromised,” says Congress MP Pramod Tiwari (@pramodtiwari700) on… pic.twitter.com/pbBx5IrDYf
— Press Trust of India (@PTI_News) October 18, 2024
पढ़ें :- Bahraich violence: बहराइच हिंसा के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, नेपाल भागने की फिराक में थे दोनों
दिल्ली में बिगड़ते वायु गुणवत्ता सूचकांक पर चिंता व्यक्त करते हुए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी (Congress MP Pramod Tiwari) ने कहा कि यह राज्य और केंद्र सरकार की विफलता है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, यह हर साल की बात है। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने भी इसमें हस्तक्षेप किया है, लेकिन लोगों के स्वास्थ्य से समझौता किया जा रहा है।
Read More at hindi.pardaphash.com