Diwali 2024: हिंदूओं का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली इस साल दो दिन मनाई जाएगी. दिवाली 31 अक्टूबर और 1 नवंबर 2024 दोनों दिन है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा प्रदोष काल में की जाती है. मान्यता है इस दिन रात्रि देवी लक्ष्मी पृथ्वी पर विचरण करती हैं.
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा शुभ मुहूर्त में करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है. देवी लक्ष्मी को बहुत चंचल माना गया है. ऐसे में दिवाली के दिन कुछ कामों को भूलकर भी नहीं करने चाहिए. इन बुराइयों से दूर रहने में ही भलाई है नहीं तो लक्ष्मी जी चौखट तक आकर वापस लौट जाती हैं. जानें दिवाली पर कौन से काम नहीं करें.
दिवाली पर क्या न करें (Diwali Dos and Donts)
- समय का ध्यान रखें – दिवाली वाले दिन सुबह देर तक न सोएं. सूर्योदय से पहले ही उठकर पूजा-पाठ में ध्यान लगाएं, क्योंकि जो लोग सूर्योदय के बाद भी देर तक सोते हैं उन पर लक्ष्मी जी की कृपा नहीं बरसती.
- नाखून-बाल – दिवाली के दिन नाखून काटना, शेविंग जैसे कार्य नहीं किए जाते हैं. इससे दरिद्रता आती है.
- न करें इनका अपमान – दिवाली मां लक्ष्मी का दिन है. लक्ष्मी उन्हीं के घर वास करती हैं जहां शांति और सम्मान को सर्वोपरि माना जाता हो. ऐसे में दिवाली वाले दिन भूलकर भी स्त्री और अपने माता-पिता का दिल न दुखाएं, तन-मन किसी तरह से उन्हें चोट न पहुंचाएं. ऐसे में लक्ष्मी जी कुपित होकर घर से लौट जाती हैं.
- सफाई जरुरी – दिवाली आने से पहले ही घरों में साफ-सफाई शुरू हो जाती है. ऐसे में दिवाली या धनतेरस से पहली ही सफाई कार्य संपन्न कर लें, क्योंकि मां लक्ष्मी उसी घर में पधारती हैं जहां गंदगी न हो. दिवाली वाले दिन भी सुबह जल्दी घर की सफाई कर कचरा घर से बाहर कर दें.
- झाड़ू लगाने का समय – ध्यान रहे दिवाली की शाम घर में झाड़ू न लगाएं. सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से लक्ष्मी चली जाती है. न ही झाड़ू को पैर लगाएं. झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक होती है.
- जुआ खेलने की भूल – पैसा लगाकर दिवाली के दिन जुआ-सट्टा खेलना अशुभ माना जाता है, इससे लक्ष्मी जी क्रोधित होती है और घर की सारी बरकत चली जाती है.
- उधारी से परहेज – अक्सर हम जाने-अनजाने में त्योहार वाले दिन भी उधार कर लेते हैं दिवाली के त्योहार पर कभी भी कर्ज न लें और न ही उधार लें. सूर्यास्त के बाद कभी भी किसी को कुछ न बांटें. ऐसा करने पर धन संकट मंडराने लगता है.
- नशा न करें – दिवाली के दौरान घर में मांसाहारी खाना न बनाएं और न ही इसका सेवन करें. दिवाली के दौरान शराब का सेवन भी न करें.
- न दें ऐसा तौहफा – त्योहार में किसी को लैदर से बना तोहफा, धारदार तोहफा और पटाखे जैसी चीजें न दें. इसे अशुभ माना जाता है इसलिए इन वस्तुओं को उपहार में देने से बचें.
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के बाद मिट्टी के करवा का क्या करना चाहिए
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com