रसेल-नरेन समेत इन 3 खिलाड़ियों को KKR ने किया रिटेन, स्टार्क-वेंकटेश-रिंकू समेत इन अहम खिलाड़ियों को IPL 2025 से रिलीज कर चौंकाया

KKR: IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले BCCI ने रिटेंशन नियम शेयर किए थे, जिसके मुताबिक सभी 10 IPL टीमों को 31 अक्टूबर तक अपने खिलाड़ियों के रिटेंशन की जानकारी शेयर करनी है। इसी कड़ी में अब पिछले साल की IPL चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली टीम KKR 3 खिलाड़ियों को अपने साथ रख सकती है। 

KKR इन तीन खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

 kkr,  shreyas iyer,  sunil narine,  andre russell , IPL 2025

 केकेआर (KKR) IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। न्यूज एजेंसी पीटीआई कुश सरकार के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, आईपीएल 2024 की विजेता टीम अपने कप्तान श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को रिटेन कर सकती है। आपको बता दें कि सुनील नरेन और आंद्रे रसेल लंबे समय से कोलकाता की टीम के साथ हैं। नरेन 2012 से इस टीम के साथ हैं। रसेल भी 2016 से टीम के लिए खेल रहे हैं।

किस खिलाड़ी को कितने में रिटेन किया जाएगा?

 kkr,  shreyas iyer,  sunil narine,  andre russell , IPL 2025

अगर श्रेयस अय्यर की बात करें तो वे 2022 से केकेआर (KKR) के लिए खेल रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने पिछले सीजन खिताब जीता था, इसलिए शाहरुख खान के स्वामित्व वाली टीम उन्हें हर हाल में रिटेन करती है। इसके अलावा कोलकाता इन तीनों में  कौन सा खिलाड़ी पहला रिटेंशन होगा। साथ ही दूसरा और तीसरा कौन होगा, यह भी दिलचस्प होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि लीग की गवर्निंग काउंसिल ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी है। लेकिन इन खिलाड़ियों को रिटेन करने की कीमत काफी ज्यादा है। 

रिंकू नीतीश समेत कई खिलाड़ी रिलीज

आईपीएल गवर्निंग के मुताबिक, 5 खिलाड़ियों का पहला रिटेंशन 18, दूसरा 14, तीसरा 11, चौथा-18 और पांचवां 14 करोड़ रुपए का है। ऐसे में किसी भी टीम के लिए पांच खिलाड़ियों को रिटेन करना मुश्किल होगा। क्योंकि कुल पर्स वैल्यू 120 करोड़ रुपए है और अगर सभी 5 को रिटेन किया जाता है तो टीम के पर्स से 75 करोड़ रुपए कट जाएंगे।

ऐसे में 24 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बनाने के लिए पांच खिलाड़ियों को रिटेन करना मुश्किल होगा। इस वजह से कोलकाता ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकता है। इनमें अय्यर, नरेन और रसेल का नाम शामिल है। यानी कोलकाता रिंकू सिंह, नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती समेत कई स्टार खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें : “कुछ साल बाद एहसास होगा”, जब रोहित शर्मा ने Rishabh Pant को बताई गाबा टेस्ट की अहमियत, जानिए हिटमैन ने क्या कहा

 

Read More at hindi.cricketaddictor.com