Surya Gochar 2024 in libra rashifal 17 october these zodiac sign trouble money and health problem

Surya Gochar 2024: ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य देव का गोचर शुक्र के स्वामित्व वाली राशि तुला में हो चुका है. अब अगले 30 दिनों तक सूर्य इसी राशि में रहेंगे और इसके बाद वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. तुला सूर्य की नीच राशि मानी जाती है. इसलिए ज्योतिष में इस गोचर को बहुत ज्यादा शुभ नहीं माना जाता है.

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, सूर्य देव जब अपनी नीच राशि में प्रवेश करते हैं तो इसका प्रभाव कई राशियों के जीवन पर पड़ता है. ऐसे में जब सूर्य देव का राशि परिवर्तन तुला में हुआ है तो स्वाभाविक है कि इससे कई राशियों के जीवन में उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति देखने को मिलेगी.

सूर्य कब करेंग तुला राशि में प्रवेश

सूर्य कन्या राशि की यात्रा समाप्त कर अपनी नीच राशि तुला में आज यानी गुरुवार 17 अक्टूबर 2024 को सुबह 07 बजकर 27 मिनट पर प्रवेश कर चुके हैं. ज्योतिष के अनुसार सूर्य के राशि परिवर्तन का प्रभाव खासकर मानसून पर अधिक पड़ेगा, जिससे कई राशियों को सेहत और धन संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आइये जानते हैं किन राशियों पर पूरे एक महीने तक भारी पड़ेंगे सूर्य-

  • कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि वालों के लिए आने वाले 30 दिन फूंकफूंक कर कदम रखने की जरूरत रहेगी. इस समय की गई थोड़ी सी भी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है और बड़ा नुकसान करा सकती है. खासकर इस दौरान अपने शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है. अनावश्यक खर्चों पर फौरन रोक लगाएं, नहीं तो आर्थिक परेशानी हो सकती है.
  • कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि वाले जातकों के लिए भी सूर्य का गोचर बहुत अच्छा फलकारी नहीं रहेगा. इस समय अपने सेहत का विशेष ध्यान रखें. क्योंकि कार्य में बदलाव होने के कारण शारीरिक थकान हो सकती है. कार्यक्षेत्र और प्रेम संबंधों पर ध्यान दें.
  • वृश्चिक राशि (Scorpio): सूर्य का गोचर आपकी राशि से दशम भाव में होगा. ऐसे में यह समय आपके लिए थोड़ा कष्टकारी साबित होगा. नौकरी-पेशा में तनाव बढ़ेगा, वाणी पर संयम रखें वरना विवाद हो सकता है. निवेश करने के लिए भी यह समय अच्छा नहीं है.
  • मीन राशि (Pisces): आपकी राशि से आठवें भाव में सूर्य का गोचर हुआ है, जोकि अच्छा नहीं है. आर्थिक स्थिति कमजोर होगी. इस समय निवेश करने या कोई नया काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें.

ये भी पढ़ें: Surya Gochar 2024: शुक्र की राशि में सूर्य गोचर, इन 5 राशियों की दिवाली से पहले लग जाएगी लॉटरी

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com