
मेष राशि वालों की लाइफ में आज दिक्कतें आ सकती हैं. बिजनेस में आज मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. वर्कप्लेस पर टीम के साथ गलतफैहमी का शिकार हो सकते हैं. अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें, अन्यथा चीजें बिगड़ सकती है. लव लाइफ में पुरानी बातों को ना छेड़ें.

वृषभ राशि वाले आज अपने इनकम को बढ़ाने का प्रयास कर सकते हैं.बिजनेस में बड़े क्लाइंट से आपके कॉन्टेक्ट्र बनेंगे जिससे बिजनेस की ग्रोथ बढ़ेगी. जॉब की तलाश में हैं तो आज आपके हाथ नए अवसर लग सकते हैं. फैमली में आपको सभी का सपोर्ट मिलेगा. लव लाइफ में अपने वायदे से ना मुकरें.

मिथुन राशि वालों में आज काम करने का जोश रहेगा. पार्टनरशिप बिजनेस में हर चीज को क्लीयर करके चलें. आज आप वर्कप्लेस पर नई टीम बना सकते हैं. अपना नेटवर्क मजबूत रखें. लव और मैरिड लाइफ में तालमेल बनाकर रखें. पिता की मदद करें और उपहार दें.

कर्क राशि वालों की आज धार्मिक कामों में रुचि बढ़ सकती है. बिजनेस में आर्थिक दिक्कतों का हल निकल सकता है. जॉब करते हैं तो आज आपके लिए दिन शानदार रहेगा. आप अपने लव पार्टनर को लेकर पोजेसिव हो सकते हैं. नए रिश्तों में जल्दबाजी करने से बचें.

सिंह राशि वालों की आज परिवार में किसी से अनबन हो सकती है. पार्टनरशिप बिजनेस में रिलेशन की वजह से आप ज्यादा कुछ नहीं कह पाएंगे, उस वजह से काम खराब हो सकता है. लव और शादीशुदा लाइफ में रिश्तों को संभालकर रखें. ट्रैवल के कारण आज आप थका हुआ महसूस कर सकते हैं.

कन्या राशि वालों की आज शादीशुदा लाइफ में पार्टनर के साथ बॉडिंग मजबूत होगी. पार्टनरशिप बिजनेस में हर बात को डिसकस करें. लव और और शादीशुदा लाइफ पार्टनर के साथ आज मूवी के लिए जा सकते हैं. फैमली में निर्णय आसानी से ले पाएंगे. गुस्से पर कंट्रोल रखें.

तुला राशि वालों को आज शारीरिक तनाव हो सकता है. अंहकार और ईगो से दूरी बनाकर रखें. आपके रिश्ते को खराब कर सकता है.फैमिली के साथ किसी प्रॉपर्टी को खरीदने की प्लानिंग बन सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के प्रति जिम्मेदार बनने की कोशिश करें.

वृश्चिक राशि वाले स्टूडेंट्स आज पढ़ाई में मन लगाएंगे. बिजनेस में आर्थिक निर्णय सोच समझकर लें.फैमिली में हो रहे विवाद को आप अपनी सूझ-बूझ से मामला शांत करवाने में सफल होंगे.हेल्थ बेटर रहेगी लेकिन एक छोटी सी लापरवाही आपके स्वस्थ शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है. बिजनेस में आज आप ट्रैवल कर सकते हैं.

धनु राशि वालों के आज घर और प्रॉपर्टी से जुड़े मामले सुलझेंगे. आज किसी भी मामले में लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है. बिजनेस में कस्टमर के साथ विवाद करने बचें, आपकी छवि खराब हो सकती है. ऑनलाइन पढ़ाई और काम में अपनी आंखों का ख्याल रखें.

मकर राशि वालों के साहस में वृद्धि होगी. बिजनेस करते हैं तो नए आर्डर हाथ लग सकते हैं. बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. वर्कप्लेस पर आपकी पॉजीटिव सोच हर दिक्कत को आसानी से स्लॉव कर पाएंगी. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.

कुंभ राशि वाले आज सत्कर्म करें. बिजनेस में समय के साथ आपको बड़ा लाभ होगा. बिजनेस को कस्टमर को लुभाने की प्लैनिंग कर सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ कुछ समय बिताये, उनसे कुछ देर बात करें और उनकी मनोदशा को जानने के प्रयास भी करें.

मीन राशि वालों का मन आज शांत रहेगा. हार्ड वर्क करें, आपके काम की तारीफ होगी.वर्कस्प्रेस पर आप अपने कार्य से ऑफिस में लोहा मनवाने में सफल होंगे.राजनीति से जुड़े लोगों को कोई बड़ी पोस्ट मिलने से वो फूले नहीं समाएंगे. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा लेकिन फिर भी अलर्ट रहें.
Published at : 17 Oct 2024 06:30 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com