Cyber Security Tips: अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. दरअसल, हाल ही में एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम में इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) को कुछ गंभीर सिक्योरिटी खामियों का पता चला है. एडवाइजरी के अनुसार, एंड्रॉइड के अंदर ये सिक्योरिटी खामियां साइबर अटैकर्स को सिस्टम पर अपनी मर्जी से कोड डालने की अनुमति दे सकती है. CERT-In ने इन खामियों को गंभीरता से लिया है और इसका समाधान भी दिया है. आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंड्रॉइड वर्जन 12, 12L, 13, 14 और 15 पर चलने वाले एंड्रॉइड स्मार्टफोन को इन सिक्योरिटी खामी से खतरा है. अगर आपका लैपटॉप या कंप्यूटर इन वर्जन पर चल रहा है तो डिवाइस को एंड्रॉइड के अंदर पाई जाने वाली खामी से दिक्कत है. एडवाइजरी के अनुसार एंड्रॉइड में फ्रेमवर्क, सिस्टम, गूगल प्ले सिस्टम अपडेट, इमेजिनेशन टेक्नोलॉजीज कंपोनेंट्स, मीडियाटेक कंपोनेंट्स, क्वालकॉम कंपोनेंट्स और क्वालकॉम क्लोज्ड-सोर्स कंपोनेंट्स की खामियों की वजह ये समस्या आई है. इन खामियों की वजह से डेटा चोरी, निजी जानकारियां और पैसों का फ्रॉड हो सकता है. CERT-In ने ऐसे डिवाइसेज को जल्द से जल्द अपडेट करने की सलाह दी है. साथ ही सिक्योरिटी के लिए सॉफ्टवेयर डालने की भी सलाह दी है.
जानें बचाव के लिए क्या करना होगा सही
CERT-In के मुताबिक, ऐसे डिवाइसेज पर उचित सिक्योरिटी अपडेट लागू करने की सलाह दी गई है. यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे डिवाइस को हमेशा अपडेटेड रखें. इसके साथ ही सेटिंग्स में जाकर देख सकते हैं कि आपका डिवाइस अपडेट के लिए तैयार है या नहीं. इसके साथ ही डिवाइस को अपडेट करने से पहले उसे 50 फीसदी तक चार्ज रखें, ताकि अपडेट करने के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत न आए.
ये भी पढ़ें-
Free Fire Max Redeem Codes Today: 15 अक्टूबर 2024 के 100% पक्के रिडीम कोड! मिलेंगे ये गेमिंग आइटम्स
Read More at www.abplive.com